दंगल की तैयारियां जोरों पर, महिला पहलवान भी करेंगे जोर आजमाइश
बरेली/बरेली बाबा बनखंडी नाथ मंदिर एवं रामलीला कमेटी जोगी नवादा के द्वारा पुराना शहर के जोगी नवादा में वर्षों से चले आ रहे विराट राष्ट्रीय दंगल जो 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक चलेगा जिसमें महिला पहलवान की भी कुश्ती विशेष आकर्षण होती है साथ ही साथ इस कुश्ती में बरेली ही नहीं बल्कि हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से भी पहलवान अपनी जोर आजमाइश इस जोगी नवादा के जंगल में करते हैं यह जानकारी दंगल प्रभारी संजीव शर्मा ने दी उन्होंने बताया इसमें दूरदराज से आए पहलवानों की खाने व रहने की उचित व्यवस्था कराई जाती है और इस दंगल में 10 साल से ऊपर के भी पहलवान अपनी प्रतिभा के माध्यम से अन्य पहलवानों का दिल जीत लेते हैं पूर्व निर्धारित स्थान जहां पर हमेशा से कुश्ती होती चली आ रही थी उस स्थान पर आजकल पानी भरा होने के कारण स्थान परिवर्तन किया है बता दें कि यह स्थान भी पूर्व स्थान से मिला हुआ ही स्थान है।