ऋषिका गुप्ता ने पेनकाक सिलेट में रजत पदक जीता और भारतीय टीम में चयन
जम्मू विश्वविद्यालय, जम्मू ने राष्ट्रीय पेनकाक सिलेट प्रतियोगिता का आयोजन जम्मू विश्वविद्यालय में १५ से १७ नवंबर तक किया ।
के ए कॉलेज के प्रवक्ता डॉ प्रवीण सिंह यादव ने बताया कि के कॉलेज की छात्रा ऋषिका गुप्ता ने पेनकाक सिलेट महिला वर्ग के ६५ किलोग्राम वजन वर्ग में रजत पदक जीता ।
जम्मू विश्वविद्यालय जम्मू में १८ नवंबर को भारतीय पेनकाक सिलेट टीम का चयन के लिए ट्रायल हुआ जिसमें के ए कॉलेज की छात्रा ऋषिका गुप्ता ने सभी प्रतिद्वंद्वियों को हराते हुए अपनी जीत दर्ज कराई, जिससे ऋषिका गुप्ता का चयन भारतीय पेनकाक सिलेट टीम में हुआ।
एशियन पेनकाक सिलेट चैंपियनशिप में ऋषिका गुप्ता भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। जो कि यांजी चीन में २६ से ३० दिसंबर तक होने जा रही है। इससे पहले ११ दिसंबर से २० दिसंबर तक भारतीय पेनकाक सिलेट की तरफ से इंडिया कैंप आयोजित होगा जिसमें खिलाड़ियों को तराशा जाएगा । भारतीय पेनकाक सिलेट टीम का यह प्रशिक्षण शिविर होगा, जिसमें फिटनेस के साथ साथ स्किल ट्रेनिंग पर भी जोड़ दिया जाएगा।
इस जीत और चयन के अवसर पर के.ए (पी.जी) कॉलेज के प्राचार्य डॉ.वी.के तोमर जी और खेल समिति के सदस्य डॉ. प्रमिला वशिष्ट जी, डॉ. राधाकृष्ण दीक्षित जी ,डॉ. उमेश यादव जी, और डॉ. नरेश भारद्वाज जी आदि कॉलेज के सभी शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने बधाई दी।