यूपी सीनियर महिला हैण्डबाॅल टीम रवाना

लखनऊ। नई दिल्ली में आगामी 22 से 27 दिसम्बर तक होने वाली सीनियर नेशनल महिला हैण्डबाॅल चैंपियनशिप के लिए चयनित यूपी टीम शुक्रवार को नई दिल्ली के लिए रवाना हो गई। इस टीम की घोषणा शुक्रवार को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में चल रहे यूपी टीम के कैंप की समाप्ति के बाद की गई।
टीम कप्तान सुप्रिया जायसवाल बनायीं गयी है ।
यूपी हैण्डबाॅल एसोसिएशन के कार्यालय सचिव मो.तौहीद के अनुसार चयनित टीम इस प्रकार हैंः-
शिवा सिंह, स्वर्णिमा जायसवाल, आशा रानी, पूजा पाल, सुप्रिया जायसवाल, रेखा यादव, सपना कश्यप, सोनिया, आकांक्षा सिंह वर्मा, एकता चौहान, तेजस्विनी सिंह, अंकिता शर्मा, अनुराधा शर्मा, जान्हवी यादव, सुगंध यादव, सीमा शर्मा, अंजनी गुप्ता, अलका यादव।