मनीषी ताइक्वान्डो वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा शहीदो की स्मृति में आयोजित खेल महोत्सव

शाहजहॉपुर :  मनीषी ताइक्वान्डो वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा शहीदो की स्मृति में आयोजित खेल महोत्सव का आज संसद-सदस्य अरूण कुमार सागर, जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आर0पी0 रावत, डा0 अभयराज प्राचार्य मेडिकल कालेज नगर आयुक्त विद्याशंकर सिंह, मेडिकल कालेज की एसोसिएट प्रो0 डा0 पूजा त्रिपाठी पाण्डेय, भाजपा जिलाध्यक्ष हरि प्रकाश वर्मा, जिला क्रीडाधिकारी जितेन्द्र भगत की गरिमामयी उपस्थित के मध्य खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण के साथ सम्पन्न हुआ।

बच्चो को सबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि बालक को दण्ड की अपेक्षा खेल द्वारा नियंत्रित करता कही अधिक अच्छा होता है। खेल से शारीरिक विकास के साथ मानसिक विकास भी होता है।

अपने खेल मंत्री से बातकर जनपद के खिलाड़ियो को प्राथमिकता तथा सुविधाए दिलाने का आश्वासन भी दिया।

जिला पंचायत अध्यक्ष ने अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि जनपद से अभी तक एक भी प्रतिभा ऐसी नही है। जिस पर भारतवासी गर्व करते।

सरकारी स्तर पर खिलाड़ियों को संरक्षण देने की वकालत करते हुए इस सम्बन्घ में एक मांग पत्र प्रदेश सरकार को देने की भी घोषणा करते हुए सांसद महोदय से इस दिशा में विशेष ध्यान देने की अपेक्षा की।

नगर आयुक्त ने कहा कि खेल कूद के माध्यम से ही मानसिक प्रगति हासिल की जा सकती है। खेल कूद से शरीर की मांस पेशियॉ एवं हड्डियॉ मजबूत होती है। आपने कल होने वाली स्वच्छता रैली में सभी से सहभागिता करने की अपील की।

मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आर0पी0 रावत ने कहा कि समाज में खेल के माध्यम से मातत्क की भावना व प्रेम तथा अनुशासन पैदा किया जा सकता है।
जिला क्रीडाधिकारी ने खिलाड़ियों को अपने स्तर से हर सम्भव सहायता देने की बात की तथा कहा कि उनके द्वार खिलाड़ियों के लिए हर समय खुले है।

भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि शिक्षा एवं रोजगार की दृष्टि से भी आज खेल का आकंलन किया जाना चाहिए। खेल कूद के व्यवसामीकरण के कारण यह रोजगार का एक अच्छा माध्यम बन गया है।
एसो0 के महासचिव डा0 पुनीत मनीषी अतिथियों का स्वागत किया तथा आभार प्रदर्शन मो0 इरफान ने किया। संचालन कवि डा0 इन्दु अजनवी ने किया।

इस अवसर पर लगभग दो दर्जन प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। समारोह का मुख्य आकर्षण दिव्यांग लोगो द्वारा साइकिल रेस का रहा। अतिथियों ने उन्हे शाल, प्रतीक चिन्ह व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया।

समारोह में कमाल अख्तर, रवि कुमार, पीयूष मिश्रा आशुतोष मिलिन्द्र गौतम सैकड़ो गणमान्य नागरिक खिलाड़ी, शिक्षा-प्रेमी तथा समाज सेवी उपस्थित रहे

खेल प्रकार: 

आज सबसे ज्यदा पढ़े जाने वाले खेल समाचार

रुहेलखंड यूनिवर्सिटी शूटिंग रेंज के शूटर रिंकू का साई में चयन
क्रिकेट खेल कर मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ
स्पोर्ट्स कल्चर अपनाने से दूर होगी कुरीतियां , रेखा आर्या
स्कूल खेल महाकुंभ का हुआ समापन मेडल पाकर खिले चेहरे
चंपावत में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज का शासनादेश जारी
सेवा,सुशासन विकास के 3 वर्ष पूर्ण होने पर दौड़ में जीवन सिंह सामंत ने सबसे तेज दौड़
आई टी आई रामपुर गार्डन बरेली में विद्यार्थियों से खेल पर वार्ता
ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी ग्रेपलिंग चैंपियनशिप का समापन, रोहिलखंड विश्वविद्यालय बना विजेता
सफेद हाथी की तर्ज पर खड़े स्टेडियम,खेलों में होता है बड़ा खेल,अशोक कुमार पांडे
खेल के दिग्गज खिलाड़ियों का दबदबा दूसरे दिन, सेना दल, कर्नाटक और पंजाब ने दर्ज की शानदार जीत
जर्मनी ने एफ आई एच हॉकी प्रो लीग 2024/25 महिला में भारत पर 4-0 से जीत दर्ज की
भारत का 49 सदस्यीय दल स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड विंटर गेम्स 2025 में शिरकत करेगा
71 वीं सीनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप: पीकेएल के सितारों ने पहले दिन बिखेरा जलवा
रेंजर शिविर निपुण संपन्न, स्वस्थ रहने का दिया संदेश
रानी अवंती बाई महिला कॉलेज में रेंजर्स को दिया ताइक्वांडो प्रशिक्षण
38 वें राष्ट्रीय खेलों का समापन,गृहमंत्री अमित शाह ने पुलवामा शहीदों को याद किया साथ ही विजेता खिलाड़ी को पुरस्कृत किया
38 वें राष्ट्रीय खेल यूपी के सचिन यादव ने जैवलिन थ्रो में नए राष्ट्रीय खेल रिकॉर्ड के साथ जीता स्वर्ण
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 38 वें राष्ट्रीय खेल के अंतिम दिन 'मौली संवाद' में की शिरकत
जूडो स्टार यश, इशरूप व तूलिका ने 38 वें राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण पदक जीता
रानी अवंती बाई महाविद्यालय में खेलकूद समारोह समापन, नगर आयुक्त ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित