खिलाड़ियों ने क्रीड़ा अधिकारी पर लगाया आरोप,युवा मंच संगठन ने जिला अधिकारी को दिया ज्ञापन
बदायूं : युवा मंच संगठन के द्वारा एक ज्ञापन ज़िलाप्रभारी बदायूँ पुष्पेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में जिलाधिकारी को लखनऊ में बदायूँ जनपद के खिलाड़ियों के सम्मान में भ्रष्टाचार कर ज़िलायुवा कल्याण विभाग और क्रीड़ा विभाग की साँठ गाँठ कर वास्तविक पात्र खिलाड़ियों को सम्मान की श्रेणी से बहार रख कर अधिकारीयों एवं बाबुओं के द्वारा अपने रिश्तेदारों आदि के नाम सूची में लिख दिये जाने के संदर्भ में ज्ञापन दिया गया ।
इस मौके पर संगठन के ज़िलाप्रभारी ने बताया कि जिलाधिकारी देर शाम जब ज्ञापन दिया गया तो उन्होंने तत्काल क्रीड़ा अधिकारी एवं युवा कल्याण विभाग से फोन वार्ता की और सख्त निर्देश देते हुये युवा मंच संगठन पदाधिकारीयों एवं खिलाड़ियों को आश्वासन दिया जल्द से जल्द इस प्रकरण जांच होगी और पात्रों भेजने की व्यवस्था की जा जावेंगी, और संगठन के ज़िलाप्रभारी ने बताया कि खिलाड़ियों के साथ युवा कल्याण विभाग और बदायूँ क्रीड़ा विभाग के साथ घोर अन्याय किया जाना बहुत ही घ्रणित और गिरी हुई मानसिकता परिचय है खिलाड़ियों के सम्मान हेतू उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के द्वारा लखनऊ में जो सूची भेजी जानी है उसने भ्रष्टाचार कर गलत लोगो के नाम भेजे जा रहे है जिन लोगो के प्रपत्र नही जो मानको एवं नियमानुसार कहीं से कहीं तक पात्र नही है उनके नाम भेजे जा रहे जबकि जो वास्तविक रूप से खिलाड़ी है और जिन्होंड बदायूँ का नाम रोशन किया है उनको इस सूची कहीं स्थान नही दिया गया है स्पोर्ट अधिकारों बदायूँ एवं युवा कल्याण अधिकारी को अवगत कराया गया तो इन लोगो ने मौन धारण कर लिया है स्पोर्ट के नाम निरंतर भ्रष्टाचार किया जा रहा है ।
इस मौके संगठन नगरध्यक्ष अजय दिवाकर ने कहा कि खिलाड़ियों के साथ यह अन्याय होता है तो खिलाड़ी का मनोबल कम होगा और खेल प्रति खिलाड़ियों में अविश्वास पैदा होगा खिलाड़ियों के हक़ की बात के लिये संगठन ऊपर मांग रखेगा अगर सही पात्रों को उनका सम्मान नही मिला तो मजबूरन युवा मंच संगठन खिलाड़ियों के साथ सड़कों पर नज़र आएंगे, युवा अपने हक़ की लड़ाई लड़ने के लिय उक्त अधिकारीयो के खिलाफ कोर्ट भी जायेगा ।
इस मौके पर कु० संतोषी, कु० मानसी, काजल, कंचन, निशा, शिवम् शर्मा, राजेश, सनी, प्रशांत, नीशू, हनी, आदि उपस्थित रहे।