बहरोड कबड्डी लीग सीजन 2 का माजरी में हुआ ट्रायल
अलवर/ राजकीय संस्कृत विद्यालय माजरी में आज बहरोड कबड्डी लीग सीजन 2 के लिए ट्रायल का आयोजन किया गया जिसमें बहरोड़ एवं नीमराणा पंचायत समिति के कबड्डी खिलाड़ियों ने भाग लिया l
बहरोड़ कबड्डी लीग के निदेशक एवं खेल मनोवैज्ञानिक कृष्ण यादव ने बताया की बहरोड कबड्डी लीग सीजन 1 के सफल आयोजन एवं क्षेत्र के कबड्डी खिलाड़ियों को उच्च स्तर प्रदान करने हेतु बहरोड कबड्डी लीग की शुरुआत पिछले वर्ष से की गई थी l पिछले वर्ष अप्रैल महीने में बीकेएल-1 का आयोजन किया गया था l जिसमें बहरोड़ क्षेत्र की चार टीमें बनाई गई थी जो निम्न प्रकार हैं, अमन रॉयल जखराना, राठ वारियर्स मिलकपुर, गोगा बाबा हमिंदपुर एवं कबड्डी किंग बहरोड l इन सभी टीमों को क्षेत्र के भामाशाह अमन कुमार भारतीय खाद्य निगम, नवीन कुमार भारतीय सैनिक, धर्मपाल व्यवसायी एवं डॉक्टर पप्पू बहरोड़ ने खरीदा था l अमन रॉयल जखराना की टीम बीकेएल-1 की विजेता रही थी l यह लीग पूर्णतया प्रो कबड्डी लीग की तर्ज पर आयोजित की जाती है और सभी खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है l के ट्रायल का उद्घाटन नवीन कुमार भारतीय सैनिक ने किया उन्होंने सभी खिलाड़ियों को ईमानदारी के साथ खेल में धैर्य रखने की प्रेरणा दी l आज के ट्रायल के चयनकर्ता डॉक्टर पप्पू यादव बहरोड एवं रविंद्र जी शारीरिक शिक्षक माजरी रहे l ट्रायल में चयनित खिलाड़ी बहरोड़ कबड्डी सीजन 2 में खेलेंगे l