प्रतिभाओं को ढूंढता खेल-जगत
Submitted by Ratan Gupta on 19 March 2020 - 9:28pm


बरेली/ बरेली के गंगापुर में खेल जगत न्यूज़पेपर द्वारा व्यायामशाला की शुरू आत से पूर्व क्षेत्र के नन्हे मुन्ने बच्चों में खेल की रुचि ढूंढने का प्रयास किया व इन बच्चों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है आवश्यकता है इन को आगे बढ़ाने की सो खेल जगत की छोटी सी पहल बच्चों द्वारा उत्साह के साथ-साथ खेलने की इच्छा जाहिर की यह व्यामशाला प्रतिदिन श्याम 5:00 बजे से होगी जो पूर्णता निशुल्क रहेगी इसमें कोई भी बच्चा 15 साल से कम उम्र का भाग ले सकता है।
पहले दिन मे लक्ष्य,यश,तुषार, अभिनव,दर्शन,देव, कार्तिकेय,राज,आलोक,कृष्णा,निर्भय,सचिन,पंकज,कुणाल अमन,मुकुल,अमित,आयुष,चिराग,धीरज,निखिल,देवेश आदि शामिल रहे।

राज्य:
स्थान: