ओलम्पियन नरेंद्र विष्ट ने किया खेल जगत कार्यालय वाराणसी का उदघाटन
वाराणसी/ वाराणसी मंडल का मुख्य कार्यालय कलिमहाल मुग़लसराय,जनपद चंदौली में खेल जगत कार्यालय का उद्घाटन ओलंपिक बॉक्सिंग खिलाड़ी नरेंद्र सिंह बिष्ट एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में दिव्या श्रीवास्तव (जिला क्रीड़ा अधिकारी चंदौली),डॉ शंभू शरण (प्रोफेसर राजकीय डिग्री कॉलेज गाजीपुर), बैजनाथ सिंह (अध्यक्ष उत्तर प्रदेश कैरम संघ), डॉ अनिल यादव (अध्यक्ष स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ चन्दौली), अनिल गुप्ता गुड्डू (सहसंयोजक काशी प्रांत लघु उद्योग) विनय वर्मा (टेक्निकल डायरेक्टर स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ चन्दौली),सभासद चंद्रकांत तिवारी उपस्थित थे। इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत इलियास अहमद,बॉक्सर विकास राज,रोहित,संदीप पहलवान,ईश्वर पहलवान,बॉक्सर नीलम ने बैज,माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह देकर किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान सम्पादक रतन गुप्ता ने कहा कि खेल जगत खेल व खिलाड़ियों के लिए हर सम्भव मदद के लिए तैयार है व आवाज उठाएगी।मुख्य अतिथि ओलम्पियन नरेंद्र विष्ट ने कहा कि खेल जगत खिलाड़ियों के लिए बहुत ही अच्छी पहल है जिसमे 120रुपये के वार्षिकी सदस्यता में पूरे वर्ष उनके प्रदर्शन व कठिनाइयों को आवाज देना व जन्मदिन की शुभकामनाएं घर तक पहुचांना ये खिलाड़ियों में ऊर्जा भरेगी।इस अवसर पर रामजनम,प्रताप,शिवम,विनय आर्चर,हैप्पी सिंह,बिनोद, राज इत्यादि खिलाड़ी उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन कर रहे वाराणसी मंडल प्रभारी कुमार नन्दजी ने बताया कि वाराणसी मंडल आर्चरी संवाददाता गोविंद खरवार,वाराणसी सिटी संवाददाता राशिद अहमद एवं नागेंद्र यादव की गाजीपुर सिटी संवाददाता नियुक्त किया गया।