खेल जगत ने किया शारीरिक शिक्षकों का सम्मान
बरेली/ बरेली के होटल वसुंधरा अलमगीरी गंज मे खेल और खिलाड़ियों के लिए समर्पित साप्ताहिक न्यूज़पेपर खेल-जगत कोच दिवस के उपलक्ष में शारीरिक शिक्षकों को सम्मानित किया साथ ही साथ वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए आपसी चर्चा करते हुए किस प्रकार खेल में हो रहे खिलवाड़ को रोका जा सके।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रशासनिक अधिकारी भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान केंद्र बरेली अनिल शर्मा ने की।
कार्यक्रम का संचालन अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी शिल्पी द्वारा किया गया।
सम्मान समारोह के साथ-साथ विभिन्न खेल संघों से जुड़े अधिकारी व खिलाड़ी प्रशिक्षक बड़ी संख्या में शामिल हुए।
इस अवसर पर सर्वेश यादव,धर्मेंद्र सिंह,एके कौशल, अर्जुन कुमार,अमित माहेश्वरी, सुमित सिंह, रूपेश, प्रभा, ख्याति सिंह,हरिशंकर, धर्मेंद्र गंगवार, सुनील राजपूत, आदि मौजूद रहे।
इसी बीच प्रशिक्षकों ने अपनी समस्याओं को खेल जगत के समक्ष रखा !
जिसमें सर्वेश यादव ने बताया कि करोना महामारी के चलते किस प्रकार से हम लोगों का शोषण किया जा रहा है स्कूल वालों ने प्रशिक्षकों को वेतन नहीं दिया है और अधिकतर प्रशिक्षकों को स्कूल से निकाल दिया गया।
सुमित सिंह ने कहा कि सरकार को देना चाहिए नीति स्तर पर ध्यान और कोचों को देना चाहिए एक उचित प्लेटफार्म जिससे शारीरिक शिक्षा का भविष्य उज्जवल बन सके ।
अंत में सभी का आभार संपादक खेल जगत रतन गुप्ता द्वारा दिया गया।