जनपदीय रोप स्पीकिंग प्रतियोगिता संपन्न
गाजियाबाद/ सीo एसo एचo पीo पब्लिक स्कूल गाजियाबाद द्वारा डिस्ट्रिक्ट रोप स्किपिंग चैंपियनशिप- 2020 का आयोजन किया गया। जिसमे गाजियाबाद के सभी प्रमुख स्कूलों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिनमें प्रमुख रूप से डीo डीo पीo एसo, सीo एसo एचo पीo पब्लिक स्कूल, श्री ठाकुरद्वारा बालिका विद्यालय, रेयान इंटरनेशनल, डीo एo वीo पब्लिक स्कूल, सेंट जोसेफ एकेडमी ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया तथा करीब अंडर 14 और अंडर 17 कैटेगरी में 50-50 बच्चों ने प्रतिभाग किया पिछले 5 दिन से चली आ रही इस चैंपियनशिप में बच्चों द्वारा ऑनलाइन प्रतिभाग किया गया। इसका समापन समारोह भी ऑनलाइन ही मनाया गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में सीo एसo एचo पीo पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर और उत्तर प्रदेश चौकबॉल एसोसिएशन की चेयरमैन श्रीमती सविता गुप्ता जी ने सभी खिलाड़ियों को और अतिथियों को संबोधित किया और कहा कि कैसे हम इस लॉकडाउन के समय में भी घर में रहकर अपने आप को फिट रख सकते हैं और आज के समय में अपनी फिटनेस पर ध्यान देना बहुत जरूरी है जिससे हमारी इम्यूनिटी पावर बनी रहे और हम कोविड-19 जैसे बीमारी से बचे रहें और स्वस्थ रहें उन्होंने सभी बच्चों को कोविड-19 में सुरक्षित रहने और घर पर रहकर जरुर व्यायाम करने की सलाह दी श्रीमती सविता गुप्ता जी खेलों को बहुत बढ़ावा देती हैं और समय-समय पर बहुत सारी प्रतियोगिताएं कराती रहती है। इस अवसर पर डीo डीo पीo एसo स्कूल के एचo ओo डीo स्पोर्ट्स श्री सुरेंद्र चौहान जीने भी सभी आयोजन कर्ताओं की भरपूर प्रशंसा की और जो लोग इसमें लगे हुए थे उनकी तारीफ की अंत में डिस्ट्रिक्ट रोप स्किपिंग के महासचिव श्री प्रवीण कुमार जी ने सभी मेहमानों और खिलाड़ियों का धन्यवाद किया निर्णायक मंडल में श्री अशोक नगर, श्रीमती आरती पाल, विजय चौधरी श्रीमति आरती भटनागर थे। इस अवसर पर अन्य गणमान्य व्यक्तियों में ओमवीर सिंह, बाबूराम थापा, श्रीमती अनीता डिस्टिक रोप स्किपिंग के अध्यक्ष देवेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे परिणाम इस प्रकार है
अंडर-14 कैटिगरी (सिंपल बाउंस 30 सेकेंड)
बालक वर्ग मैं
लव चौधरी
डीo डीo पीo एसo संजय नगर (प्रथम )
प्रिंस गुप्ता
सीo एसo एचo पीo पब्लिक स्कूल (द्वितीय)
अर्पित कुमार
सेंट जोसेफ एकेडमी (तृतीय स्थान) पर है
बालिका वर्ग अंडर 14 सिंपल बाउंस :-
यशस्वी चौधरी
डीo डीo पीo एसo संजय नगर (प्रथम)
शालिनी यादव
सीo एसo एचo पीo पब्लिक स्कूल
(द्वितीय स्थान)
प्रिया
श्री ठाकुरद्वारा बालिका विद्यालय
(तृतीय स्थान)
बैकवर्ड बाउंस अंडर 40 बालक वर्ग:-
अश्विन गुप्ता
सीo एसo एचo पीo पब्लिक स्कूल
(प्रथम स्थान)
कार्तिकेय मौर्य
डीo डीo पीo एसo संजय नगर
(द्वितीय स्थान)
अर्पित श्रीवास्तव
सीo एसo एचo पीo पब्लिक स्कूल गाजियाबाद
(तृतीय स्थान)
बालिका वर्ग बैकवर्ड बाउंस :-
श्रेया सिंह
डीo डीo पीo एसo संजय नगर
(प्रथम स्थान)
भावना
सीo एसo एचo पीo पब्लिक स्कूल
(द्वितीय स्थान)
निकिता
श्री ठाकुरद्वारा बालिका विद्यालय
(तृतीय स्थान)
वन लेग स्विच 30 सेकंड अंडर 14 बालक वर्ग :-
प्रमित सिंह
डीo डीo पीo एसo संजय नगर
(प्रथम स्थान)
अश्विन गुप्ता
सीo एसo एचo पीo पब्लिक स्कूल
(द्वितीय स्थान)
दक्षित सीo एसo एचo पी पब्लिक स्कूल
(तृतीय स्थान)
बालिका वन लेग स्विच 30 सेकंड अंडर 14:-
भूमि
डीo डीo पीo एस संजय नगर
(प्रथम स्थान)
शालिनी यादव सीo एसo एचo पीo पब्लिक स्कूल
(द्वितीय स्थान)
यशी शर्मा
सीo एसo एचo पीo पब्लिक स्कूल
(तृतीय स्थान)
अंडर-17 सिंपल बाउंस 30 सेकंड बालक वर्ग :-
यथार्थ सोनी
रियान इंटरनेशनल स्कूल
(प्रथम स्थान)
आयुष राणा
डीo डीo पीo एसo संजय नगर
(द्वितीय स्थान)
अर्पित कुमार
सेंट जोसेफ एकेडमी
(तृतीय स्थान)
बालिका वर्ग अंडर-17 सिंपल बाउंस :-
तपस्या
डीo डीo पीo एसo संजय नगर
(प्रथम स्थान)
मानसी नगर
श्री ठाकुर द्वारा बालिका विद्यालय
(दितीय स्थान)
अंजलि बिष्ट
श्री ठाकुरद्वारा बालिका विद्यालय
( तृतीय स्थान)
अंडर-17 बैकवर्ड बाउंस बालक वर्ग:-
अमन
डीo डीo पीo एसo संजय नगर
(प्रथम)
बालिका वर्ग :-
काव्या तोमर
डीo डीo पीo एसo संजय नगर
(प्रथम)
अंडर-17 वन लैग स्विच 30 सेकंड:-
हर्ष त्यागी
डीo डीo पीo एसo संजय नगर
(प्रथम)
बालिका वर्ग:-
तनवी
डीo डीo पीo एसo संजय नगर
(प्रथम) ।
नोट :- इन सभी खिलाड़ियों का चयन 31 अक्टूबर 1 नवंबर कोविड-19 स्कूल में आयोजित होने वाली स्टेट रोप स्किपिंग चैंपियनशिप के लिए किया गया है।