उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लक्ष्मण/ रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार 2019-2020 के लिय आवेदन करें खिलाड़ी
बरेली /खेल निदेशालय,उ0प्र0 खेल-भवन,लखनऊ द्वारा उत्कृष्ट खिलाड़ियों को उनकी उपलब्धियों के आधार पर वर्ष 2019-20 के लिए सामान्य वर्ग तथा वेटरन वर्ग में लक्ष्मण/रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार से सम्मानित किया जाना है। पुरस्कार हेतु निम्नालिखित आर्हताए होने पर ही आवेदन क्षेत्रीय खेल कार्यालय,बरेली में अपना आवेदन किसी भी कार्य दिवस में प्रस्तुत कर सकते है।
01- खिलाड़ी को उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए। जिसका प्रमाण-पत्र संलग्न करना होगा।
02- खिलाड़ी कम से कम तीन बार प्रदेशीय सीनीयर टीम का सदस्य रहा हो। व राष्ट्रीय खेल/राष्ट्रीय सीनीयर चैम्पियनशिप में भाग लिया हो। साथ ही उस वर्ष में जिसके लिए पुरस्कृत किया जाना है उस वर्ष में उसके द्वारा पदक आर्जित किया गया।
03- यदि कोई खिलाड़ी राष्ट्रीय सीनीयर चैम्पियनशिप में प्रतिभाग किया हो तथा वह अर्न्तराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं,औलम्पिक गेम्स, विश्व चैम्पियनशिप/विश्व कप(4 वर्ष के अन्तराल में आयोजित होने पर) एशियन गेम्स,कामलवेल्थ गेम्स, एशियन चैम्पियनशिप कॉमलवेल्थ चैम्पियनशिप (4वर्ष के अर्न्तराल में आयोजित होने पर) में प्रतिभाग करता है। तो उसे भी पात्र माना जायेगा।
04- वृद्ध(वेटरन) वर्ग में एक अप्रैल को आयु 40 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
05- उक्त पात्रता रखने वाले खिलाड़ियों को राज्य सरकार द्वारा लक्ष्मण/ रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार में सम्मिलित 31 खेलों (तैराकी, तीरदांजी, एथलेटिक्स, बैडमिन्टन,बास्केटबॉल, बाक्सिंग, कैनोइंग, और केयाकिंग, साईकिल, धुडसवारी, तलवारबाजी,फुटबॉल, जिम्नास्टिक, हैण्डबॉल, हॉकी, जूडो, कबड्डी, खो-खो, रोइंग, शूटिंग,टेबुल-टेनिस, लॉन टेनिस, वालीबॉल, भारोत्तोलन/बेस्ट फिजिक, कुश्ती, ताईकान्डो,याचिंग, विन्टर गेम्स, गोल्फ, क्रिकेट, टेनिसबॉल, क्रिकेट साफट टेनिस में पुरूष/महिला खिलाड़ियों को लक्ष्मण / रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार से सम्मानित किया
जायेगा।
खेलों से सम्बन्धित अर्हता सहित खिलाड़ी अपना आवेदन-पत्र दो फोटो एवं खेल प्रमाण-पत्रों की सम्बन्धित खेल संध द्वारा प्रमाणित प्रतिया सहित 25.11.2020 तक क्षेत्रीय खेल कार्यालय,बरेली में किसी भी कार्यदिवस में जमा करा सकते है।