रानीखेत के नीलेश विश्व मयू थाई चैंपियनशिप के लिए रवाना

रानीखेत/उत्तराखंड मार्शल आर्ट गेम्स कमेटी के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी नीलेश जोशी का विश्व मुए थाई चैंपियनशिप 2021थाइलैंड के लिए रवाना होने पर उपनेता सदन एवं विधायक रानीखेत करन माहरा ने अपने आवास पर भव्य स्वागत किया| उन्होंने नीलेश का शाल पहनाकर एवं नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया और सभी को इस खुशी पर मिठाईयाँ भी बांटी|

प्रदेश स्तरीय जूनियर कबड्डी में बरुआसागर से 7 बालिका खिलाड़ियो का चयन

झासी/फिजिकल एडुकेशन सोशल वेलफेयर फाउंडेशन खिलाड़ियो के लिए उम्मीद की किरण बन कर उभर रहा है विगत वर्षों से लगातार खिलाड़ियो की प्रतिभा तरासने का कार्य कर रहा है जिसके परिणाम अब आने लगे है जिला कबड्डी एसोसिएशन झाँसी के द्वारा प्रदेश स्तरीय जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता के लिए आर्मी ग्राउंड खुसीपुरा में ट्रायल लिया गया जिसमें फिजिकल एडुकेशन सोशल वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा संचालित स्पोर्ट एंड हैल्थ एकडेमी बरुआसागर से आरती ,दीक्षा अचला नैना किरन पिंकी,प्रियंका का चयन बनारस में होने वाली प्रतियोगिता के लिए हुआ झाँसी जनपद की टीम 5 और 6 दिसंबर को बनारस प्रस्थान करेगी,इनके कोच कमलेश कुशवाहा ने खुसी जाहिर करत

वसीम अहमद अध्यक्ष तो अमित कुमार सिंह महासचिव खेल जगत गाजीपुर जिम्मेदारी संभालेंगे

सैदपुर(गाजीपुर): छेत्र के गैवीपुर स्थित गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी के ताईक्वांडो हॉल में खेल व ख़िलाड़ियों के लिए देश भर में कार्यरत अग्रणी संस्था खेल जगत फाउंडेशन के जिला इकाई को गठित किया गया । 

लखनऊ की तनु, अनुष्का, कुसुम व संतोष सिंह राष्ट्रीय साइकिलिंग प्रतियोगिता में दम दिखाने को तैयार

लखनऊ की तनु, अनुष्का, कुसुम व संतोष सिंह राष्ट्रीय साइकिलिंग प्रतियोगिता में दम दिखाने को तैयार

 

लखनऊ, 26 नवंबर, 2021। कुरूक्षेत्र में आयोजित राष्ट्रीय रोड साइकिलिंग प्रतियोगिता के लिए घोषित उत्तर प्रदेश की टीम में लखनऊ के चार खिलाड़ियों-बालिका सब जूनियर में तनु भारती, जूनियर में अनुष्का शर्मा व सीनियर वर्ग में कुसुम राठौड़ के साथ बालक जूनियर वर्ग में संतोष सिंह का चयन हुआ है।

 

 

जूनियर बालिका कबड्डी में विजेता रही बरुआसागर टीम

ग्रामीण स्तर की प्रतिभाओ ने फहराया परचम

झाँसी /बरुआसागर ग्रामीण स्तर की प्रतिभाओ को आगे लाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन किया गया जिसमें सभी ब्लॉक,जनपद शामिल हुए एवं प्रत्येक खेल में खिलाड़ियो ने प्रतिभाग किया वही इस आयोजन में वास्तविक रूप से बरुआसागर से प्रतिभा निकल कर आई है ।

Pages