बरसों बाद उत्तर प्रदेश खो खो टीम करेगी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग

गाजियाबाद/ 25 नवंबर  2021 को रॉयल किड्स स्कूल R7/ 166 राज नगर गाजियाबाद में उत्तर प्रदेश कि  खो खो सबजूनियर टीम बालक/ बालिका टीमों को चित्र वितरण व किट वितरण कर शुभकामनाएं दी गई ।

कानपुर के खिलाड़ियों ने पावर लिफ्टिंग में सर्वाधिक मेडल झटके

कानपुर/ हैदराबाद (तेलांगना) मे आयोजित राष्ट्रीय सब जूनियर/जूनियर/मास्टर पॉवरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप (महिला/पुरुष)  प्रतियोगिता मे  कानपुर टीम ने 12 स्वर्ण, 5रजत,4कांस्य पदक जीत कर उत्तर प्रदेश टीम को बालक एवं बालिका वर्ग में विजय दिलाई ।

हर्ष चौरसिया इक्विप्ड वर्ग मे स्ट्रांगमैन और आशीष जोसेफ अन इक्विपड वर्ग मे स्ट्रांगमैन सब जूनियर  बने। रिजल्ट इस प्रकार है। स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी ।

द्वितीय मंडल स्तरीय इंटर-स्कूल योग प्रतियोगिता

द्वितीय मंडल स्तरीय इंटर-स्कूल योग प्रतियोगिता,2021 का आयोजन योगा सोसायटी ऑफ  आजमगढ़ द्वारा आर. एस. मार्शल आर्ट एंड फिटनेस एकेडमी में  आयोजित किया गया। जिसमें प्रथम स्थान कैफी आजमी पायनियर स्कूल फूलपुर, द्वितीय   स्थान सेंट्रल पब्लिक एकेडमी  स्कूल शहीदवारा एवं तृतीय स्थान वी.डी.एस.मार्शल आर्ट एवं योग  ट्रेनिंग सेंटर रहा।

वेटलिफ्टर इच्छा बेटी की ऊंची उड़ान

लखनऊ/अगर हमें समाज को सर्व संपन्न बनाना है तो बेटी को हमें शिक्षित करने के साथ-साथ क्रियाशील बनाना होगा। आज हमारा देश अगर विश्व में एक शक्ति के रूप में उभरा है तो इसका श्रेय भारत की बेटियों को जाता है क्योंकि भारत की बेटियां भारत के विकास में कंधे से कंधा मिलाकर योगदान दे रही हैं।
इस तेजी से बदलते युग में हमारे समाज में बेटियों के प्रति लोगों का नजरिया बदला है। जिसके कारण हर क्षेत्र में बेटियां आगे बढ़कर समाज के विकास में अहम भूमिका निभा रही हैं।
बेटियों को शिक्षित करने में आज के पढ़े-लिखे अभिभावकों की भूमिका महत्वपूर्ण है।

राज्य वूशु में वाराणसी को 4 रजत एवं 4 कांस्य पदक

वाराणसी 21 नवंबर || 17 से 20 नवंबर तक आगरा में आयोजित सब जूनियर एवं सीनियर राज्य स्तरीय वूशु प्रतियोगिता में वाराणसी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 रजत एवं 4  कांस्य पदक जीत वाराणसी टीम पांचवें स्थान पर रही।
जिला वूशु संघ के सचिव गोपाल सेठ के अनुसार प्रतियोगिता में पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार है
*सीनियर वूमेन* 
• मुस्कान बिजलानी- 60 केजी- रजत पदक 
•अंजली कुमारी- 70 केजी- रजत पदक
*सीनियर मैन*
•आशुतोष भारद्वाज- 60 केजी- कांस्य पदक 
•योगेश पाल- 80 केजी- कांस्य पदक
*सब जूनियर गर्ल्स* 

Pages