खेल जगत हेल्पलाइन का शुभारंभ

फर्जी खेल संघों से सावधान अब नहीं होगा खिलाड़ियों का शोषण

बरेली / गुरु नानकदेव जी जयन्ती प्रकाशपर्व,कार्तिक पूर्णिमा गंगा दशहरा व देव दीपावली के पावन पर्व पर  खेल जगत समाचारपत्र द्वारा खेल व खिलाड़ियों के कल्याणार्थ खेल हेल्पलाइन का शुभारंभ किया जा रहा है।

उक्त हेल्पलाइन के माध्यम से खेलों से सम्बन्धित सभी सूचनाओं का आदानप्रदान व खिलाड़ियों की समस्याओं के सन्माधान हेतु परामर्श व सहयोग प्रादान किया जाएगा ।

बरेली पहुंचे पूर्व ओलंपियन राजवर्धन सिंह ने सीधे युवाओं से किया संबाद

 युवा मोर्चा के आयोजन को देख राजवर्धन हुए गदगद

बरेली/ भाजपा युवा मोर्चा द्वारा आयोजित कराया गया युवा उत्थान कार्यक्रम आई एम ए के ऑडिटोरियम मैं संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व ओलंपियन पद्मश्री विभूषित जयपुर के सांसद राज्यवर्धन राठौर एवं प्रदेश मंत्री भाजपा एवं युवा मोर्चा उत्तर प्रदेश सह प्रभारी सुभाष यदुवंशी मंच पर उपस्थित रहे।

 कार्यक्रम में राजवर्धन ने अलग-अलग क्षेत्र के युवाओं से सीधा संवाद करते हुए उनके प्रश्नों के उत्तर दिए व देश को और शक्तिशाली बनाने के लिए सुझाव लिए।

,खेल जगत पत्रिका विमोचन पर राष्ट्रधर्म सर्वोपरि ,पूनम बिश्नोई

राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल ने किया खेल जगत विशेषांक पत्रिका का विमोचन

गाजियाबाद/ गाजियाबाद महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम के बैडमिंटन ऑडिटोरियम में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल द्वारा सफलता के 6 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में खेल जगत विशेषांक पत्रिका का विमोचन किया गया ।

कार्यक्रम में पधारे अनिल अग्रवाल ने कहा पहले की सरकारों की अपेक्षा वर्तमान केंद्र व प्रदेश सरकार खेलों को निरंतर बढ़ावा दे रही है उत्तर प्रदेश की बात करें तो आज प्रदेश सरकार अन्य राज्यों के भी खिलाड़ियों को सम्मानित करने का काम कर रही है युवाओं को खेल भावना से देश के लिए खेलना चाहिए।

पहली डीप चंद मेमोरियल शूटिंग चैंपियनशिप

पहली डीप चंद मेमोरियल शूटिंग चैंपियनशिप, जो 10 नवंबर 2021 से 15 नवंबर 2021 तक दीप चंद मेमोरियल पब्लिक स्कूल, गाजियाबाद में आयोजित की गई थी ।

बरेली राइफल क्लब के 5 निशानेबाजों के साथ समाप्त हुई ।जिन्होंने पदक जीते। मयंक शर्मा, शुभ गुप्ता और रचित कुमार ने सब यूथ टीम इवेंट में कांस्य पदक जीता है और नियोनिका तोमर और तबस्सुम खान ने भी अपने कोच प्रगति पांडे के कुशल मार्गदर्शन में महिला टीम स्पर्धा में रजत पदक जीता है।

देवांश सिंह ने भी भाग लिया और अच्छा प्रदर्शन किया ।

पहली डीप चंद मेमोरियल शूटिंग चैंपियनशिप

पहली डीप चंद मेमोरियल शूटिंग चैंपियनशिप, जो 10 नवंबर 2021 से 15 नवंबर 2021 तक दीप चंद मेमोरियल पब्लिक स्कूल, गाजियाबाद में आयोजित की गई थी ।

बरेली राइफल क्लब के 5 निशानेबाजों के साथ समाप्त हुई ।जिन्होंने पदक जीते। मयंक शर्मा, शुभ गुप्ता और रचित कुमार ने सब यूथ टीम इवेंट में कांस्य पदक जीता है और नियोनिका तोमर और तबस्सुम खान ने भी अपने कोच प्रगति पांडे के कुशल मार्गदर्शन में महिला टीम स्पर्धा में रजत पदक जीता है।

देवांश सिंह ने भी भाग लिया और अच्छा प्रदर्शन किया ।

Pages