एरोबिक्स व फिटनेस की दो दिवसीय राष्ट्रीय स्तर की तकनीकी वर्कशाप शुरू

लखनऊ। एरोबिक्स गेम्स व फिटनेस के प्रति जागरूकता लाने व तकनीकी जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य  से इंडियन स्पोर्ट्स एरोबिक्स एंड फिटनेस फेडरेशन (आईएसएएफएफ इंडिया) के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश एरोबिक्स संघ द्वारा आयोजित प्रशिक्षकों के लिए दो दिवसीय राष्ट्रीय स्तर की तकनीकी वर्कशाप का शुभारंभ केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बैडमिंटन हाल में हुआ। 

खेल सुविधा संवाद कार्यक्रम शुभारंभ

अलीगढ़/ मंडल में खेल प्रतिभाओं को उचित साधन उपलब्ध कराने के तहत मंडली ओलंपिक एसोसिएशन अलीगढ़ मंडल द्वारा "खेल सुविधा संवाद" बैठक कार्यक्रम के अंतर्गत मंडली ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं शेखर सर्राफ मेमोरियल अस्पताल के निदेशक इंजीनियर सुमित सराफ के नेतृत्व में वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय महेश्वरी सचिव मजहरूल कमर कोषाध्यक्ष भगत सिंह बाबा मैरिस रोड स्थित अयोध्या कुटी पर पूर्व विधायक विवेक बंसल से मुलाकात कर जनपद में खेल के विकास हेतु बिना किसी सरकारी सहायता से व्यक्तिगत स्तर पर क्या प्रयास होना चाहिए जैसे बिंदुओं पर वार्ता हुई ।

ताइक्वांडो कलर बेल्ट प्रमाण पत्र वितरण संपन्न

ताइक्वांडो सीखने से शरीर में स्फूर्ति आती है: अग्निवेश गुप्ता

शाहजहांपुर / रोशनगंज स्थित ताइक्वांडो कार्यालय पर मनीषी ताइक्वांडो वेलफेयर एसोसिएशन व शाहजहांपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन में ताइक्वांडो का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्र-छात्राओं के बेल्ट प्रमोशन एग्जाम के प्रमाण-पत्र का वितरण मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी प्रणित के जिलाध्यक्ष अग्निवेश गुप्ता अग्नि व विशिष्ट अतिथि महानगर अध्यक्ष प्रभाकर वर्मा विशिष्ट अतिथि हिंदू युवा वाहिनी के महानगर अध्यक्ष शांतनु गुप्ता वाह एसोसिएशन के महासचिव डॉ पुनीत मनीषी ने छात्र छात्राओं को बेल्ट प्रमोशन प्रमाण पत्र का वितरण किया।

राज्य स्तरीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में कानपुर चैंपियन

कानपुर/17  से 19 तक अतरौली (अलीगढ़) मे आयोजित उत्तर प्रदेश राज्यस्तरीय सब जूनियर/जूनियर/मास्टर पॉवरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप (महिला/पुरुष)  प्रतियोगिता मे  कानपुर टीम 221प्वाइंट के साथ ओवरआल चैंपियन रही।

आशीष जोसेफ स्ट्रांगमैन सब जूनियर और सोहनी मुखर्जी जुनियर स्ट्रांग वूमेन बनी इस मौके पर उत्तर  प्रदेश पॉवरलिफ्टिंग संघ के सचिव राहुल शुक्ला, कानपुरपावरलिफ्टिंग संघ के सचिव सौरभ गौर ,राजेश दीक्षित, अमित बाजपेई, मनीष मिश्रा, अनिल कुशवाहा , शशांक शुक्ला , अभिलेख सिन्हा,सूरज,सुधांशु आर्या आदि संघ के सदस्य मौजूद रहे व विजई खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।

उत्तर प्रदेश कुडो संघ का चुनाव संपन्न ,विजय कसेरा बने महासचिव

वाराणसी / कुडो स्पोर्ट् एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की विशेष आम सभा की बैठक रंगोली गार्डन रेस्टोरेंट सारनाथ में कुडो इंटरनेशनल फेडरेशन इंडिया के अध्यक्ष मेहुल वोरा के अध्यक्षता में बुलाई गई।

जिसमें उत्तर प्रदेश के 15 जिला इकाई के  अध्यक्ष,सचिव उपस्थित थे सभी जिला इकाई के प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से एसोसिएशन की कार्यकारिणी कमेटी के रिक्त पदों के लिए  पदाधिकारियों का चुनाव किया ।

Pages