लखनऊ रोड साइकिलिंग टीम का चयन 17 अक्टूबर को

लखनऊ।  लखनऊ साइकिलिंग संघ के तत्वाधान में लखनऊ रोड साइकिलिंग टीम के चयन के लिए 17 अक्टूबर  को इको गार्डन में ट्रायल सुबह 7 बजे से आयोजित किया जाएगा। यह ट्रायल रोड श्रेणी में बालक, बालिका व महिला, पुरुष के लिए क्रॉस कन्ट्री एवं टाइम ट्रायल वर्गों में होगा। 

ट्रायल लखनऊ साइकिलिंग संघ के अध्यक्ष श्री उत्कर्ष त्रिपाठी, सचिव श्री अनुराग बाजपेयी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री आनंद किशोर पाण्डेय की देखरेख में कराया जाएगा। इस ट्रायल के माध्यम से चयनित खिलाड़ी आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में लखनऊ जनपद टीम की तरफ से प्रतिभाग करेंगे।

अलीगढ़ ओलंपिक संघ ने स्केटिंग खिलाड़ियों को किया सम्मानित

अलीगढ़/मंडलीय ओलंपिक एसोसिएशन अलीगढ़ मंडल के तत्वावधान में हरियाणा के गुरुग्राम में आयोजित स्कैटिंग प्रतियोगिता में अलीगढ़ स्कैटिंग क्लासेज के 5 वर्ष से 12 वर्ष के छोटे बच्चों के पदक जीतने पर उनके उत्साहवर्धन के उद्देश्य से समृद्धि टाउनशिप में शेखर सर्राफ स्मृतीय खेल रतन एवं उनके कोच को शेखर सर्राफ स्मृतीय गुरु सम्मान से मंडलीय ओलंपिक अध्यक्ष इंजीनियर सुमित सर्राफ द्वारा सम्मानित किया गया ।

यू0पी0 स्टेट रैंकिंग कैरम टूर्नामेंट 16 से प्रदेश के 60 खिलाड़ी करेंगे प्रतिभाग

वाराणसी, 15, अक्टूबर  । डा0 सविता मेमोरियल ग्लोबल  एकेडमी ,चुनार  मिर्जापुर  के सभागार में कल यानी 17 अक्टूबर  को प्रातः दस बजे  से  प्रारम्भ  हो रही है ।

 इस रैंकिंग टूर्नामेंट में प्रदेश के विभिन्न  जिलों से  से कुल 60 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं । प्रतियोगिता  में  प्रथम चार में जगंह  बनाने वाले खिलाड़ियों  को दिसंबर 21 में  वाराणसी में होने वाले फेडरेशन कप  तथा प्रथम 6 में स्थान बनाने वाले खिलाड़ियों  को मुम्बई  में होने वाले सीनियर नेशनल फरवरी 22  में प्रदेश का प्रतिनिधित्व  करने का मौका मिलेगा ।

नेहरू युवा केन्द्र की तरफ से डोर टू डोर " Clean India " कार्यक्रम का आयोजन

शाहजहांपुर में नेहरू युवा केंद्र की तरफ से ग्राम स्तरीय स्वच्छ भारत कार्यक्रम एवं स्वच्छ भारत जागरूकता कार्यक्रम ग्राम पंचायत भावलखेड़ा मे कराया। जिसमें ग्रामीणों को पॉलिथीन का उपयोग ना करके थैले का उपयोग करने की अपील की और ग्रामीणों को अपने आस-पड़ोस स्वच्छता रखने के लिए जागरूक किया, हमारे साथ गांव के प्रधान रूपराम वर्मा जी ने गांव में लोगों को जागरूक किया और लोगो को पालीथीन का ना इस्तेमाल करे इस के बारे में बताया 

जिला स्तरीय बालक, बालिका डार्ट प्रतियोगिता कराने का निर्णय लिया

शाहजहांपुर में डार्ट गेम एसोसिएशन की बैठक हुई , जिसमें जिला स्तरीय बालक, बालिका डार्ट प्रतियोगिता कराने का निर्णय लिया गया।

प्रतयोगिता  26/10/2021 नालंदा स्कूल ऑफ एक्सीलेंस छावनी परिषद शाहजहांपुर में कराया जाना सुनिश्चित हैं। जिला डार्ट गेम की सचिव श्रुति धीमान ने बताया कि प्रतियोगिता की जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 6306677672 ,8299479918 पर संपर्क कर रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है ।

रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 22/10/2021 है । बैठक में श्रुति धीमान , कमाल अख्तर, प्रदीप कुमार , पंकज कुमार , पंकज यादव , अमित कुमार ,मुमतियाज खान, रोहित कुमार , आदि लोग मौजूद रहे।

Pages