बीआर वरूण किए गए सम्मानित

बीआर वरूण किए गए सम्मानित

लखनऊ :  एनईआर लखनऊ मंडल के क्रीड़ा सचिव बीआर वरूण को बाराबंकी के गांधी मैदान पर गांधी जयंती (दो अक्टूबर) को आयोजित एक समारोह में केरल के राज्यपाल महामहिम आरिफ मोहम्मद खान ने खेल क्षेत्र में उनके द्वारा अर्जित उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया।
अपने खेल जीवन में अनेकों उपलब्धियां पाने वाले बी आर वरुण पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के क्रीड़ा सचिव का दायित्व कुशलता पूर्वक निभा रहे हैं। बीआर वरूण उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएशन के सहायक सचिव और लखनऊ एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव भी हैं।

खेल जगत स्थापना दिवस की तैयारियां तेज,देशभर के खिलाड़ियों का जमावाड़ा बरेली में

सफलता के 6 वर्ष

बरेली /खेल खिलाड़ियों को समर्पित देश का एकमात्र खिलाड़ियों का अपना न्यूज़पेपर खेल जगत जो पिछले 5 वर्षों से लगातार प्रकाशित हो रहा है आगामी 27 दिसंबर 2021 को 6 वर्ष पूर्ण करेगा ।

इस उपलक्ष में खेल जगत फाउंडेशन द्वारा खेल महोत्सव का आयोजन कर रहा है जिसमें ओपन राष्ट्रीय ताइक्वांडो, कराटे,खो खो, ग्रेपलिंग, रस्साकशी ,रोप स्किपिंग, हॉकी, वॉलीबॉल ,अन्य खेल  प्रतियोगिताएं के साथ-सथ अन्य आयोजन होंगे ।

इसी के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम (युवा महोत्सव) भी आयोजित किया जाएगा। जिसमें प्रदेशभर के युवा कलाकार प्रतिभाग कर सकेंगे ।

युवा कल्याण विभाग बरेली द्वारा जनपदीय युवा उत्सव संपन्न

बरेली / युवा कल्याण एवम प्रदेशीय विकास दल विभाग बरेली के तत्वाधान में जनपद स्तरीय युवा उत्सव का  आयोजन  वीसी श्रीवास्तव उपनिदेशक युवा कल्याण बरेली की देखरेख में आई एम ए हाल के सभागार में किया गया। प्रतियोगिता का उदघाटन माननीय डा अरुण कुमार शहर विधायक जी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

भावलखेड़ा टीम ने फाइनल में धमाकेदार एंट्री

भावलखेड़ा के नरमन सक्सेना बने मैन ऑफ दी मैच

शाहजहांपुर/ अजेय फॉर्म को जारी रखते हुए टीम भावलखेड़ा ने टीम बण्डा को बेहद रोमांचक मुकाबले में खेल के सभी विभागों में शिकस्त देकर शान से फाइनल में प्रवेश किया।

नायक यदुनाथ सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम की सेंट्रल पिच पर खेले गए बेसिक टीचर्स क्रिकेट टूर्नामेंट  के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम भावलखेड़ा ने नरमन की धुआंधार पारी और अनोज, फ़रहान, अफ़ज़ाल, कुणाल, पुनीत व कप्तान सचिन के उपयोगी योगदान की बदौलत निर्धारित 15 ओवर में 121/7 का स्कोर खड़ा किया।

स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में  तबस्सुम व ओम बाबू ने साधा सिलवर मैडल पर निशाना

स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में  तबस्सुम ने साधा सिलवर मैडल पर निशाना

बरेली : बरेली राइफल क्लब कि 19 वर्ष तबस्सुम  ने दिनांक  26 /09/21 से 11/10/21तक होने वाली यूपी स्टेट राइफल शूटिंग प्रतियोगिता लखनऊ में मिक्स टीम में तबस्सुम व ओम बाबू ने रजत पदक हासील किया तथा तबस्सुम ने दादरी मे भी सीनियर महिला वर्ग मे कास्य पदक हासील किया और अपना स्थान प्री नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में बनाया कोच प्रगति पाण्डे और सीनियर कोच आदेश कुमार दीक्षित ने दोनों खिलाड़ियों को बधाई दी तथा उनके  उजवल भविष्य की कामना करते हैं। 

Pages