पेफी अखिल भारतीय ऑनलाइन शतरंज टूर्नामेंट आयोजन 6 अक्टूबर से

नोएडा।  ग्लोबल इंडियन इंटरनेशनल स्कूल, नोएडा उत्तर प्रदेश, शतरंज स्पोर्ट्स एसोसिएशन (यूपीसीएसए) के तत्वावधान में प्रथम पेफी अखिल भारतीय ऑनलाइन शतरंज टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। 

खेलों के विकास में रहा महत्वपूर्ण योगदान , अलीगढ़ की खिलाड़ी बेटियों को दिया जाएगा अवार्ड

 खेल एवार्ड अलीगढ़ की खिलाड़ी बेटियों को दिया जाएगा - मज़हर

जूनियर व सीनियर मे सोरम बना दूसरी बार कबड्डी चैम्पियन

मुजफ्फरनगर / एक दिवसीय सीनियर पुरुष कबड्डी बालक जिला प्रतियोगिता डे नाइट सोरम में की गयी। जिसमें अनेक टीमों ने भाग लिया। जिसमें पूल (A) का प्रथम मैच रसूलपूर व बसेडा के बीच हुआ। जिसके अंक 25 - 35 रहे। बसेडा ने रसूलपूर को 10 अंको से हराया। सोरम ने नन्हेडा को 23 - 09 से हराया। तथा सोरम (A)  ने रहमतपुर को 23 - 05 से हराया। 

पूल (B) का प्रथम मैच लव एकेडमी बसेडा व इटावा के बीच हुआ। इटावा ने लव एकेडमी बसेडा को 32 - 07 से हराया। काकरा क्लब ने सोरम (B)  को 31 - 20 से हराया। तथा इटावा ने चौ.क्लब काकरा को 32 - 16  अंको से हराया।

क्रिकेट मे कटरा खुदागंज ने बनाई फाइनल मे जगह

क्रिकेशाहजहांपुरट मे कटरा खुदागंज ने बनाई फाइनल मे जगह

केसरी मिश्रा बने मैन ऑफ द मैच

शाहजहांपुर : फिट इंडिया टीचर्स गेम वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा शिक्षको के लिए कराए जा रहे जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल ब्लॉक ददरौल और कटरा/खुदागंज के मध्य हथौड़ा स्टेडियम मे खेला गया।टॉस जीतकर ददरौल ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बना 44 वा यूपी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप

लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बना 44 वा यूपी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप

एक साथ एक ही समय पर 150 शूटर्स ने टारगेट पर साधा निशाना

 

लखनऊ स्थित नादरगंज शूटिंग रेंज में यूपी स्टेट राइफल एसोसिएशन के तत्वाधान में 44वी (स्मॉल बोर) स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप आज इतिहास कायम करने में सफल रही आज हुए शूटिंग कंपटीशन में एयर राइफल व पिस्टल प्रतिस्पर्धा में एक साथ और एक ही समय पर 150 शूटर्स ने टारगेट पर निशान लगाया| 

 

Pages