इंदौर के सईद आलम हिमाचल में सम्मनित

इन्दौर । इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स उना, हिमाचल प्रदेश में इन्दौर के मास्टर सईद आलम को वाको इंडिया के अध्यक्ष सन्तोष कुमार अग्रवाल ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया इस अवसर पर  डॉ संजय कुमार यादव , कार्तिक डाकुआ, अभिषेक जैन , डॉ सुरेश बाबू, पिनाकी चक्रवर्ती आदि उपस्थित थे।

कानपुर पावरलिफ्टिंग व ओपन बैंच प्रेस चैंपियनशिप का आगाज

कानपुर/ दो दिवसीय जिला पावरलिफ्टिंग व बेंच प्रेस चैंपियनशिप का उद्घाटन बाजार कर्मचारी धर्मशाला, किदवई नगर में हुआ ।चैंपियनशिप में शहर के विभिन्न स्कूलों एवं जिम  के लगभग 300 से ज्यादा  खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। चैंपियनशिप के परिणाम के आधार पर कानपुर पावरलिफ्टिंग टीम का चयन किया जाएगा।

चैंपियनशिप का उद्घाटन शुभम त्रिवेदी पुत्र महेश त्रिवेदी, उत्तर प्रदेश पावर लिफ्टिंग के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश शुक्ला एवं अजय द्विवेदी कार्यकारी अध्यक्ष प्रशिक्षण एवं सेवायोजन कार्यालय कर्मचारी संघ, पार्षद प्रमोद जायसवाल द्वारा किया गया ।

खेलों के प्रोत्साहन के लिय हापुड़ में बैठक संपन्न,जल्द होंगे जिलेभर में खेल आयोजन

हापुड़/ हापुड़ धनोरा विजडम बूड स्कूल में आयोजित उत्तर प्रदेश खेल प्रोत्साहन समिति के अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार त्यागी ने खेलों की योजना को ध्यान में रखते हुए मीटिंग आयोजित की।

कामर्शियल चैलेंजर्स की तीसरी जीत, आपरेटिंग एवेंजर्स भी विजयी

लखनऊ, कामर्शियल चैलेंजर्स ने पूर्वाेत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल द्वारा आयोजित अंतर विभागीय फुटबाल टूर्नामेंट में अपनी तीसरी जीत दर्ज की। टूर्नामेंट के पांचवें दिन पहले मैच में कामर्शियल चैलेंजर्स ने सिग्नल टावर्स को एकतरफा 2-0 गोल से हराया।  एक अन्य मैच में आपरेटिंग एवेंजर्स ने इंजीनयरिंग डेविल्स को 3-1 गोल से मात दी।

तमिलनाडु को पछाड़ उत्तर प्रदेश ओवरऑल चैंपियन

28 जूनियर टेनिस बॉल क्रिकेट चैंपियनशिप 27 से 30 सितंबर 2021 उत्तर प्रदेश बना राष्ट्रीय चैंपियन 

आगरा/यूपी टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन एव आगरा टेनिस बॉल क्रिकेट संघ द्वारा आगरा के जॉन मिल्टन पब्लिक स्कूल मैं चल रही चैंपियन से मैं आज फाइनल में बालिका वर्ग मे उत्तर प्रदेश में तमिलनाडु को 65 रन से हराकर खिताब पर कब्जा किया। जबकि बालक वर्ग में फाइनल मैच उत्तर प्रदेश और गोवा के बीच खेला गए जिसमें उत्तर प्रदेश में गोवा को 13 रन से हराकर जीत पर कब्जा किया ।

Pages