हॉकी खेल जनपद प्रतापगढ़ पहुंचे खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत

प्रतापगढ़/ भोपाल मध्यप्रदेश में आयोजित हॉकी इंडिया द्वारा आयोजित प्रथम सब जूनियर नेशनल चैंपियनशिप 2021 में अनवर हॉकी सोसाइटी के 10 ख़िलाडी भाग ले रहे थे ये प्रतापगढ़ के लिए  गौरव का विषय है उक्त सभी ख़िलाडी अपने अपने मैच खेलकर सकुशल आज प्रतापगढ़ पहुचे।

इस अवसर पर अनवर हॉकी सोसाइटी के सभी सम्मानित सदस्यो ने रेलवे स्टेशन पर खिलाडीयो को पुष्पमाला पहना कर स्वागत किया व सोसाइटी अध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाडी अनवर खान ने सभी खिलाडीयो को अपनी शुभकामनाएं एवम आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर सोसाइटी के सभी सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे।

शूटिंग प्रतियोगिता में लखनऊ की टीम ने जीता स्वर्ण रजत व कांस्य पदक

जूनियर वर्ग में युवराज सिंह ने कांस्य पदक जीत कर ट्रैप व डबल ट्रैप स्पर्धा में प्री नेशनल के लिए क्वालीफाई किया 

सर्विस कैटेगरी में विशेष सचिव गृह अटल राय ने जीता स्वर्ण पदक

 

राइफल स्पर्धा में एएसपी अनूप कुमार ने जीता रजत पदक

 

महिला पहलवान अंशु ने फाइनल में बनाई जगह

अंशु, 57 किग्रा. फाइनल में पहुंची

 दिल्ली/ अंशु, 57 किग्रा. महिला पहलवान ओस्लो (नॉर्वे) में हो रही 2021 सीनियर वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गई है।

सेमीफाइनल मुकाबले में उन्होंने यूक्रेन की पहलवान सोलोमिया विन्नीक को 11-0 से हराया। कल वह यूएसए रेसलर हेलेन मोरौलिस के खिलाफ गोल्ड मेडल बाउट खेलेंगी।

वहीं, सरिता, 59 किग्रा. बल्गेरियाई पहलवान से सेमीफाइनल मुकाबला 3-0 अंक से हार गया।  कल ब्रॉन्ज मेडल का मुकाबला भी खेलेंगी।

अभिजीत सरकार एकादश ने विराज सागर एकादश को 96 रन से दी मात

इकाना चैलेंजर ट्रॉफी (अंडर-25 ट्रायल मैच) 
लखनऊ। 
शुंभाकर शुक्ला (53) के शानदार अर्धशतक और गेंदबाजों के कमाल से अभिजीत सरकार एकादश ने इकाना चैलेंजर ट्रॉफी (अंडर-25 मैच) के मुकाबले में गुरूवार को विराज सागर एकादश को 96 रन के बड़े अंतर से मात दी। क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ के तत्वावधान में खेली जा रही प्रतियोगिता में पार्थ रिपब्लिक मैदान पर खेले गए मैच में विराज सागर एकादश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

देव, अंश पाण्डेय, जय तिवारी, रिया राय सहित लखनऊ के दस खिलाड़ी उत्तर प्रदेश माउण्टेन बाइक साइकिलिंग टीम में चयनित 

देव, अंश पाण्डेय, जय तिवारी, रिया राय सहित लखनऊ के दस खिलाड़ी उत्तर प्रदेश माउण्टेन बाइक साइकिलिंग टीम में चयनित 

लखनऊ । देव, अंश पाण्डेय, जय तिवारी, रिया राय सहित लखनऊ के दस खिलाड़ियों का चयन आगामी राष्ट्रीय माउण्टेन बाइक चैंपियनशिप के लिए घोषित उत्तर प्रदेश माउण्टेन बाइक साइकिलिंग टीम में कर लिया गया हैं।

Pages