अभिजीत सरकार एकादश ने विराज सागर एकादश को 96 रन से दी मात
इकाना चैलेंजर ट्रॉफी (अंडर-25 ट्रायल मैच)
लखनऊ। शुंभाकर शुक्ला (53) के शानदार अर्धशतक और गेंदबाजों के कमाल से अभिजीत सरकार एकादश ने इकाना चैलेंजर ट्रॉफी (अंडर-25 मैच) के मुकाबले में गुरूवार को विराज सागर एकादश को 96 रन के बड़े अंतर से मात दी। क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ के तत्वावधान में खेली जा रही प्रतियोगिता में पार्थ रिपब्लिक मैदान पर खेले गए मैच में विराज सागर एकादश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
अभिजीत सरकार एकादश की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 38.3 ओवर में 168 रन का स्कोर ही बना सकी। टीम की शुरुआत काफी खराब रही और उसके छह बल्लेबाज केवल 33 रन के स्कोर पर पवैलियन लौट गए। हालांकि मध्यक्रम में शुंभाकर शुक्ला ने 73 गेंदों पर चार चौके व एक छक्के की मदद से 53 रन की जुझारू पारी खेली जबकि निचले क्रम के बल्लेबाज आयुष ने 36 व चंदशेखर ने 35 रन जोड़े। विराज सागर एकादश की तरफ से कार्तिकेय जायसवाल ने घातक गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में दस रन देकर चार विकेट चटकाये जबकि पारस व व आमिर ने दो-दो विकेट झटके।
जवाब में विराज सागर एकादश की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 21.4 ओवर में केवल 72 रन के स्कोर पर ढेर हो गई। इस छोटे लक्ष्य के सामने विराज सागर एकादश की टीम की शुरुआत काफी खराब रही और उसके आठ बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके। दूसरी ओर विश्वजीत मिश्रा (19), आयुष पांडेय (19) के बाद आदित्य यादव (18) ही कुछ संघर्ष कर सके। अभिजीत सरकार एकादश की तरफ से श्रवण गुप्ता, हिमांशु पाण्डेय, रोहित द्विवेदी और चंद्रशेखर ने घातक गेंदबाजी करते हुए दो-दो विकेट चटकाये।
संक्षिप्त स्कोर:- अभिजीत सरकार एकादश: 38.3 ओवर में 168 रन पर आल आउट (शुभांकर शुक्ला 53, चंदेश कुमार 35, आयुष 36) विराज सागर एकादश से कार्तिकेय जायसवाल को चार, पारस मिश्रा व आमिर को दो-दो विकेट
विराज सागर एकादश: 21.4 ओवर में 72 रन पर आल आउट (विश्वजीत मिश्रा व आयुष पाण्डेय 19-19 रन), अभिजीत सरकार एकादश से श्रवण गुप्ता, हिमांशु पाण्डेय, रोहित द्विवेदी और चंद्रशेखर को दो-दो विकेट