गोलियों की तड़ तड़ाहट के बीच बागपत की टीम ने जीता स्वर्ण पदक

गोलियों की तड़ तड़ाहट के बीच बागपत की टीम ने जीता स्वर्ण पदक

लखनऊ स्थित नादरगंज शूटिंग रेंज में चल रहे 44 वी स्माल बोर शूटिंग प्रतियोगिता मैं 25 मीटर सेंटर फायर चैंपियनशिप मैं बागपत की टीम ने स्वर्ण पदक हासिल किया| इसी क्रम में मेरठ दूसरे स्थान पर रहते हुए सिल्वर और आगरा की टीम ने तीसरे स्थान पर कांस्य पदक जीता|

गोलियों की तड़तड़ाहट के बीच बागपत की टीम ने जीता स्वर्ण पदक

लखनऊ/लखनऊ स्थित नादरगंज शूटिंग रेंज में चल रहे 44 वी स्माल बोर शूटिंग प्रतियोगिता में 25 मीटर सेंटर फायर  चैंपियनशिप मैं बागपत की टीम ने स्वर्ण पदक हासिल किया| इसी क्रम में मेरठ ने दूसरे स्थान पर रहते हुए सिल्वर और आगरा की टीम ने तीसरे स्थान पर कांस्य पदक जीता|

सिक्योरिटी हंटर्स व ट्रैक्शन टाइगर्स ने दर्ज की जीत अंतर विभागीय फुटबाल टूर्नामेंट

लखनऊ,  फारवर्डो के तेजतर्रार खेल की सहायता से सिक्योरिटी हंटर्स ने पूर्वाेत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल द्वारा आयोजित अंतर विभागीय फुटबाल टूर्नामेंट के चौथे दिन खेले गए पहले मैच में इलेक्ट्रिक थंडर बॉट्स को 5-0 गोल से मात दी। ऐशबाग रेलवे स्टेडियम, लखनऊ में खेले जा रहे टूर्नामेंट में दिन के दूसरे मैच में ट्रैक्शन टाइगर्स ने पर्सनल वारियर्स को 2-0 गोल से हराया।

हरियाणा के हिसार में 21 से 27 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी 5वीं एलीट महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी

चैंपियनशिप का आयोजन बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीएफआई) द्वारा हरियाणा बॉक्सिंग संघ और सेंट जोसेफ इंटरनेशनल स्कूल के सहयोग से किया जा रहा है

नई दिल्ली, जूनियर, युवा और पुरुषों की राष्ट्रीय चैंपियनशिप के सफल समापन के बाद, बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीएफआई) ने 21 से 27 अक्टूबर के बीच एलीट महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप का आयोजन करने का फैसला किया है और इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। इस प्रतिष्ठित आयोजन का पांचवां संस्करण हिसार, हरियाणा के सेंट जोसेफ इंटरनेशनल स्कूल में खेला जाएगा।

एशियन जु–जित्सु चैंपियनशिप में पदक जीतकर लौटे खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया सम्मानित

देहरादून। पांचवी एशियन जु-जित्सु चैंपियनशिप, आबू धाबी में भारत देश का परचम लहरा कर लौटे उत्तराखंड के जु–जित्सु खिलाड़ियों को आज दिनांक 29 सितंबर 2021 को देहरादून सीएम आवास पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सम्मानित किया।

मुख्यमंत्री ने आगामी एशियन इंडोर एंड मार्शल आर्ट गेम्स एशियन गेम्स तथा वर्ल्ड जुजित्सु चैंपियनशिप के लिए खिलाड़ियों को शुभकामनाएं प्रेषित की। और कहा की आप सभी खिलाड़ियों ने पदक तालिका में स्थान पाकर पूरे प्रदेश को गौरवान्वित किया। जो हम सभी प्रदेशवासियों एवं खेल प्रेमियों के लिए गर्व का विषय है।

Pages