लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बना 44 वा यूपी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप
लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बना 44 वा यूपी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप
एक साथ एक ही समय पर 150 शूटर्स ने टारगेट पर साधा निशाना
लखनऊ स्थित नादरगंज शूटिंग रेंज में यूपी स्टेट राइफल एसोसिएशन के तत्वाधान में 44वी (स्मॉल बोर) स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप आज इतिहास कायम करने में सफल रही आज हुए शूटिंग कंपटीशन में एयर राइफल व पिस्टल प्रतिस्पर्धा में एक साथ और एक ही समय पर 150 शूटर्स ने टारगेट पर निशान लगाया|
यूपी स्टेट राइफल एसोसिएशन के महासचिव जीएस सिंह ने बताया कि आज तक ओलंपिक में भी 120 शूटर से अधिक बच्चे एक साथ एक समय पर टारगेट पर निशाना नहीं साधा हैं यह हमारे लिए बहुत ही गर्व की बात है कि बहुत ही कम संसाधनों में हमने यह इतिहास रचने में सफलता हासिल की इस ऐतिहासिक सफलता का श्रेय यूपी स्टेट राइफल एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों वह वॉलिंटियर्स हो जाता है जिन्होंने अपने अथक प्रयास से यह ऐतिहासिक दिन बनाया उन्होंने बताया कि इस ऐतिहासिक स्टेट टूर्नामेंट का सफलतापूर्वक आयोजन करके लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया गया है बहुत ही जल्द जिसका प्रमाण पत्र भी जारी किया जाएगा इस रिकॉर्ड तोड़ ऐतिहासिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्याम सिंह यादव अध्यक्ष यूपी स्टेट राइफल एसोसिएशन व सांसद जौनपुर रहे ।
आज हुई शूटिंग प्रतियोगिता में लगभग 2000 से अधिक शूटरों ने प्रतिभाग कर ऐतिहासिक दिन के गवाह बने | एसोसिएशन के महासचिव जी एस सिंह ने बताया की शूटिंग प्रतियोगिता मैं प्रतिभाग करने के लिए प्रदेश के विभिन्न जिलों से भारी संख्या में शूटर्स लखनऊ पहुंच कर प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे हैं | उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता को निष्पक्ष तौर पर संपन्न कराने के लिए नेशनल राइफल एसोसिएशन की पूरी टीम भी आई हुई है जो प्रतिदिन हो रही प्रतियोगिताओं का बारीकी से जांच कर परिणाम घोषित करेंगे|