अलीगढ़ ओलंपिक संघ ने स्केटिंग खिलाड़ियों को किया सम्मानित
अलीगढ़/मंडलीय ओलंपिक एसोसिएशन अलीगढ़ मंडल के तत्वावधान में हरियाणा के गुरुग्राम में आयोजित स्कैटिंग प्रतियोगिता में अलीगढ़ स्कैटिंग क्लासेज के 5 वर्ष से 12 वर्ष के छोटे बच्चों के पदक जीतने पर उनके उत्साहवर्धन के उद्देश्य से समृद्धि टाउनशिप में शेखर सर्राफ स्मृतीय खेल रतन एवं उनके कोच को शेखर सर्राफ स्मृतीय गुरु सम्मान से मंडलीय ओलंपिक अध्यक्ष इंजीनियर सुमित सर्राफ द्वारा सम्मानित किया गया ।
सम्मान कार्यक्रम में विजेता स्कैटर बच्चों को आशीर्वाद देते हुए इं. सुमित ने कहा की जनपद में हजारों की संख्या में छोटे बच्चे स्कैटिंग खेल खेलना चाहते हैं पर अफसोस की अलीगढ़ जनपद एवं मंडल में एक भी स्कैटिंग रिंग नहीं है ।
अलीगढ़ से बच्चे कोच प्रदीप रावत के प्रशिक्षण से उबड़ खाबड़ स्थानों पर स्कैटिंग खेल की कला सीख कर स्कैटिंग में साधन एवं सुविधा से संपन्न दूसरे जनपद एवं प्रदेश के बच्चों से विजय प्राप्त कर रहे हैं यह बहुत बड़ी उपलब्धि है
प्रशासन को चाहिए कि स्मार्ट सिटी के खेलो इंडिया प्रोजेक्ट में स्कैटिंग, स्विमिंगपूल जैसे बच्चों के लोकप्रिय खेल की सुविधा आमजन के लिए उपलब्ध कराएं ,छोटे बच्चे इन खेलों में अधिक रूचि लेते हैं तथा यहीं से दूसरे खेलों में खेलने हेतु बच्चों में रुचि पैदा होती ।
सुमित ने आगे कहा की मैं अपने स्तर से भी जल्द ही स्कैटिंग रिंग की सुविधा प्रतिभावान खिलाड़ियों के लिए उपलब्ध कराने का प्रयास करूंगा । संचालन करते हुए सचिव/ प्रशिक्षक मजहर उल कमर ने कहा कि स्कैटिंग खेल को 3 वर्ष के छोटी आयु से प्रारंभ किया जा सकता है तथा इस खेल से छोटे बच्चों में मनोरंजन के साथ-साथ उनके अंदर प्रयोगात्मक क्षमता एवं मैत्रीपूर्ण संबंध और शारिरिक विकास तेजी से होता है ।
सभी का स्वागत एवं धन्यवाद मंडलीय ओलंपिक के उपाध्यक्ष संजय महेश्वरी द्वारा किया गया । सम्मानित होने वालों में स्कैटिंग के प्रशिक्षक प्रदीप रावत को शेखर सर्राफ स्मृतिय गुरु सम्मान ।
इनाया सोहेल चौहान,दीपिका पाठक ,लक्ष्य गोयल ,अथर्व तिवारी आर्यन वर्मा इलिशा गौड ,अंकित, आकृति गुप्ता को श्री शेखर सर्राफ स्मृतिय खेल रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर भगत सिंह बाबा, शशांत चौरसिया , रिंकू दीक्षित , रेखा चौधरी , अरविंद गुप्ता , सचिन चौधरी , किरन शर्मा , स्वाति गुप्ता , गुनगुन शर्मा , निशा चौहान आदि उपस्थित थे