ताइक्वांडो कलर बेल्ट प्रमाण पत्र वितरण संपन्न
ताइक्वांडो सीखने से शरीर में स्फूर्ति आती है: अग्निवेश गुप्ता
शाहजहांपुर / रोशनगंज स्थित ताइक्वांडो कार्यालय पर मनीषी ताइक्वांडो वेलफेयर एसोसिएशन व शाहजहांपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन में ताइक्वांडो का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्र-छात्राओं के बेल्ट प्रमोशन एग्जाम के प्रमाण-पत्र का वितरण मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी प्रणित के जिलाध्यक्ष अग्निवेश गुप्ता अग्नि व विशिष्ट अतिथि महानगर अध्यक्ष प्रभाकर वर्मा विशिष्ट अतिथि हिंदू युवा वाहिनी के महानगर अध्यक्ष शांतनु गुप्ता वाह एसोसिएशन के महासचिव डॉ पुनीत मनीषी ने छात्र छात्राओं को बेल्ट प्रमोशन प्रमाण पत्र का वितरण किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा की वह भी ताइक्वांडो मार्शल आर्ट को सीख चुके हैं इस मार्शल आर्ट को सीखने से छात्र-छात्राओं उन सभी व्यक्तियों का जो यह मार्शल आर्ट सीख रहे हैं उनका मानसिक, शारीरिक विकास साधारण व्यक्तियों की तुलना में अधिक होता है और इसको सीखने के बाद शरीर में स्फूर्ति का संचालन इतनी तेजी से होता है कि सीखने वाला व्यक्ति पलक झपकते ही कुछ भी कर सकता है जरूरत पड़ने पर अपने को किसी भी हथियार से सुरक्षित रख सकता है। ताइक्वांडो मार्शल आर्ट एक ऐसी कला है, जिसके माध्यम से आप न केवल फिट रह सकते हैं, साथ ही आपका आत्मविश्वास भी बढ़ता हैं। उन्होंने कहा कि ताइक्वांडो सीखने से साथ बच्चों की ग्रोथ भी बढ़ती है छोटे बच्चों मार्शल आर्ट सीखने माता-पिता भेजें तो वह उनके न्यूट्रिशन प्रोटीन पर विशेष ध्यान रखें और उन्हें शारीरिक जरूरत के हिसाब से प्रोटीन अवश्य दें।
महानगर अध्यक्ष ने संबोधित करते हुए कहा कि ताइक्वांडो मार्शल आर्ट से शरीर की चर्बी और वजन कम कर हेल्थी लोगों को फिट करने का भी अच्छा माध्यम है इसके साथ ही इसको सीखने से खाने के डाइजेशन को को सन्तुलित रखने में हमको मदद मिलती है। जहां तक कि मै जानता हूं मार्शल आर्ट सीखने से व्यक्ति अपने आप को कम तनाव ग्रसित पाता है, यह मार्शल आर्ट तनाव को दूर रखने में भी सहायक सिद्ध होती है और खुद बिना हथियार अपनी सुरक्षा सीखने वाला व्यक्ति कर सकता है।
इस अवसर पर मनस्वी श्रीवास्तव, पलक सक्सेना, काजल सक्सेना, स्तुति चित्रांश, अक्षरा सिंह, माही गुप्ता, वाणी अग्रवाल, निधि यादव, जैनब, रिया यादव, अर्जुन अग्रवाल, युवराज रस्तोगी, अर्पित तिवारी,अनुराग शुक्ला, लक्ष्य मेहरोत्रा, अरनव कुमार वर्मा, आर्यदीप सक्सेना सभी छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
कार्यक्रम के शुभारंभ पर अतिथियों के बैच लगाकर व बुके देकर एसोसिएशन सह सचिव डॉ. विजय अग्रवाल, कीड़ा भारती के उपाध्यक्ष पियूष मिश्रा अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी ऐशान्या मनीषी, कोच आशुतोष अवस्थी ने स्वागत किया।