चंदौली जनपद में प्रदेश स्तरीय वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ

चंदौली जनपद में प्रदेश स्तरीय वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ

राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल करेंगे खेल जगत विशेषांक पत्रिका का विमोचन

गाजियाबाद/ गाजियाबाद के महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम में कल दिनांक 16 नवंबर दोपहर 12:00 बजे बैडमिंटन ऑडिटोरियम में राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल द्वारा सफलता के 6 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में खेल जगत विशेषांक पत्रिका का विमोचन करेंगे।

इस अवसर पर क्रीड़ा अधिकारी पूनम विश्नोई गाजियाबाद ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव सहित अन्य खेल संघों के पदाधिकारी खिलाड़ी उपस्थित रहेंगे ।

जिले में आयोजित होगा क्वान की डो खेल का राज्य रेफरी सेमिनार

प्रथम स्टेट रेफरी सेमिनार का आयोजन गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी गैवीपुर में

 दो दिवशीय स्टेट क्वान की डो रेफरी सेमिनार का सुभारम्भ 13 से

सैदपुर(गाजीपुर): छेत्र के गैवीपुर स्थित गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी में  क्वान की डो खेल से संबंधित राज्य स्तरीय रेफरी सेमिनार का आयोजन 13 नवम्बर से 14 नवम्बर तक किया जाएगा । उत्तर प्रदेश क्वान की डो एसोसिएशन के नेतृत्व में आयोजित उक्त कार्यक्रम में जिला क्वान की डो संघ गाजीपुर सहयोगी की भूमिका अदा करेगी ।

ओमान मे भारतीय हाकी व संस्कृति के राजदूत नकवी साहब का इंतकाल

दिल्ली/भारतीय हाकी  महिला और पुरुष दोनों  टी मो  के कोच रहे और  मेजर ध्यानचंद  के सबसे  निकटस्थ  रहे एस ए  एस नक्वी अब  हमारे बीच नही रहे ।भारतीय हाकी और ओमान हाकी और खेलो की सेवा करते हुये कल ओमान के रॉयल हॉस्पिटल मे  उन्होने 90 वर्ष  की उम्र् मे अन्तिम सांस ली।

नक़वी साहब दुनिया के महानतम हाकी खिलाड़ी और हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद ,के  डी  सिंह  बाबू, किशन लाल के सबसे निकटस्थ  साथियों  मे से रहे है। विशेषकर मेजर ध्यानचंद   के साथ उनकी  अनेको यादे जुड़ी हुई है । मै सौभाग्यशाली रहा की  मैने  नकवी साहब के साथ खेला भी और उनसे हाकी का प्रशिक्षण  भी प्राप्त  किया।

पेडल यात्री साइकिलिंग एसोसिएशन (पीसीए) ने मनायी सातवीं वर्षगांठ 

दैनिक जीवन में साइकिलिंग अपनाने का दिया संदेश, पेडल यात्री साइकिलिंग एसोसिएशन (पीसीए) ने मनायी सातवीं वर्षगांठ 

 

लखनऊ, 9 नवंबर, 2021:  स्वास्थ्य के साथ पर्यावरण सरंक्षण की अलख जगाने के लिए पेडल यात्री साइकिलिंग एसोसिएशन (पीसीए) ने अपनी सातवीं वर्षगांठ के अवसर पर पर्यावरण सरंक्षण साइकिलिंग राइड में हिस्सा लिया।इस दौरान पीसीए के 50 साइकिलिस्ट ने 40 किलोमीटर साइकिल चलाकर जन-जन को संदेश दिया कि साइकिल को अपने जीवन में अपनाए और ज्यादा से ज्यादा दैनिक जीवन में साइकिलिंग करें। इससे स्वास्थ्य बेहतर तो होगा ही साथ में पर्यावरण भी स्वच्छ होगा।

Pages