केडी सिंह बाबू स्टेडियम में हुआ टोक्यो ओलंपिक-2020 क्विज का आयोजन

केडी सिंह बाबू स्टेडियम में हुआ टोक्यो ओलंपिक-2020 क्विज का आयोजन

 

लखनऊ, 6 जुलाई। सरकार द्वारा अनलॉक की प्रक्रिया के चलते स्टेडियम व जिम खुलने के दूसरे दिन आज केडी सिंह बाबू स्टेडियम में टोक्यो ओलंपिक-2020 क्विज का आयोजन केडी सिंह बाबू स्टेडियम के सभागार में किया गया। 

इस दौरान बड़ी संख्या में खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए सवालों के बखूबी जवाब दिए। टोक्यो ओलंपिक के लिए भारतीय खिलाड़ियांें का प्रोत्साहन करने व खिलाड़ियांें के ओलंपिक ज्ञान की परख के लिए आयोजित इस क्विज मे 40 खिलाड़ियों ने सही जवाब दिए। 

संरक्षक जिला योगा संघ आजमगढ़ श्रद्धेय शिव प्रसाद जयसवाल का निधन

विकास सिंह संवाददाता आजमगढ़ : नगर पंचायत अध्यक्ष फूलपुर आजमगढ़ व संरक्षक जिला योगा संघ आजमगढ़ श्रद्धेय  शिव प्रसाद जयसवाल का आज इलाज के दौरान आकस्मिक निधन हो जाने से खेल जगत परिवार को अपूर्णिय क्षति पहुंची है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें। 

स्टेडियम खुलने के आदेश से खुशी से झूम उठे चंदौली के खिलाड़ी 

स्टेडियम खुलने के आदेश से खुशी से झूम उठे चंदौली के खिलाड़ी 

 

5 जुलाई से सरकार द्वारा स्टेडियम खोलने की अनुमति मिलने के बाद खिलाड़ियों द्वारा खुशी का इजहार किया गया। जनपद चंदौली के नन्द बॉक्सिंग एकेडमी में आज लॉकडाउन के लंबे अंतराल के बाद खिलाड़ियों द्वारा प्रैक्टिस करना शुरू कर दिया गया।खिलाड़ियों के चेहरे पर खुशी था,उनका कहना था कि लॉकडौन के लंबे अंतराल तक खेल स्थल बंद होने से उनका प्रैक्टिस सुचारू रूप से संपन्न नहीं हो पा रहे थे l 

स्केटिंग खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड (लार्जेस्ट पीपुल स्केटिंग) विषय में रिकॉर्ड दर्ज कराने के लिए तीस खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया

स्केटिंग खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड (लार्जेस्ट पीपुल स्केटिंग) विषय में रिकॉर्ड दर्ज कराने के लिए तीस खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया/स्केटिंग खिलाड़ियों ने एक सीरीज में स्केटिंग चलाकर  विभिन्न तरीकों से  सिटिंग, स्टैंडिंग, बैंक, केमिल में एक सीरीज में स्केटिंग चलाया। 

कानपुर फुटबॉल संघ द्वारा मैत्री मैच का आयोजन      

कानपुर फुटबॉल संघ द्वारा मैत्री मैच का आयोजन      

 

 कानपुर जिला फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा एक वूमेन  फ्रेंडली मैच का आयोजन किया गया।इस मैच के आयोजन टोक्यो ओलंपिक में खिलाड़ियों को शुभकामनाएं संदेश व जागरूकता हेतु कानपुर के दो महिला फुटबॉल टीम के बीच एक मैत्री मैच का आयोजन किया गया। यह मैच कानपुर वूमेन  इलेवन और डी एफ ए वूमेन इलेवन के बीच शानदार मुकाबला रहा जिसमें डी एफ ए की टीम ने 2-1 के अंतर से विजई रही।

Pages