शिवानी गुप्ता ने गोल्ड पर किया कब्जा

खेल जगत संवाददाता ऋषिकेश /शितो रियू इपोन कराटे डू अकितो इंटरनेशनल के तत्वाधान में अंतराष्ट्रीय इ काता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे लगभग 11 देशों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया ऋषिकेश की कराटे कोच शिवानी गुप्ता ने भारत देश का प्रतिनिधित्व कर सीनियर कैटेगरी में स्वर्ण पदक हासिल कर भारत देश का परचम लहराया है वही ऋषिकेश की सबसे छोटी उम्र की खिलाड़ी द्रुविका गुप्ता ने भी किड्स कैटेगरी में अंतराष्ट्रीय इ काता प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल कर तीर्थ नगरी का नाम रोशन किया है।

सातवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के शुभ अवसर पर चल रहे वेबीनार का समापन

योग दिवस पर चल रहे वेमीनार का सफल पूर्वक समापन 

बॉक्सिंग है दिमाग का खेल : कोच गौरव ठाकुर

बॉक्सिंग है दिमाग का खेल : कोच गौरव ठाकुर

 रायबरेली से संचालित प्रदेश का प्रथम वर्चुअल ज़ूम ऐप बॉक्सिंग कोचिंग कैम्प का आज सातवां सेशन था। यह कैम्प उ०प्र० एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन एवं रायबरेली जिला एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के द्वारा किया जा रहा है। जिसकी देख रेख उ० प्र० एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री सीपीएस तेवतिया जी एवं महासचिव अनिल मिश्रा एवं कोषाध्यक्ष सैयद हसन रजा जैदी की देखरेख में हो रहा है। 

वर्चुअल मीटिंग में बनी प्रतियोगिताओं की रणनीति 

योग एसोसिएशन ऑफ पूर्वांचल द्वारा जूम ऐप पर वर्चुअल मीटिंग में बनी प्रतियोगिताओं की रणनीति 

आज दिनांक 28 जून 2021, दिन-सोमवार को जूम ऐप पर वर्चुअल मीटिंग का आयोजन योग एसोसिएशन ऑफ पूर्वांचल के महासचिव कुमार नन्दजी द्वारा आयोजित किया गया। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि योग एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव श्रद्धेय शोभित कुमार पाण्डेय जी की गरिमामयी उपस्थिति रही।

अभिनेता रवि शंकर बने किक बॉक्सिंग के ब्रांड एंबेसडर

खेल जगत संवाददाता सुल्तानपुर /वाको उत्तर प्रदेश किकबॉक्सिंग के ब्रांड एम्बेसडर एवं बॉलीवुड अभिनेता रविशंकर ने सुल्तानपुर के एक प्रतिष्ठित होटल में प्रेसवार्ता आयोजित कर अपने आगामी फिल्मों के बारे में एवं किकबॉक्सिंग के नामचीन  खिलाड़ियों को भी फिल्मों में शामिल करने का वादा किया।

रविशंकर के परिवार का है बॉलीवुड  से पुराना नाता उनके बड़े पिता रामतीरथ मिश्रा भी बॉलीवुड के सुपरस्टार शशि कपूर के निजी सहायक के साथ  बेहद  करीबी माने जाते थे और उनके साथ कई फिल्मों में काम भी किये हैं।

फिल्मों में न हो भेदभाव:- रविशंकर 

Pages