किकबॉक्सिंग खेल को मिली मान्यता

किकबॉक्सिंग खेल को मिली मान्यता

 

संवाददाता सुल्तानपुर : युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय, भारत सरकार ने देश में किकबॉक्सिंग खेल के प्रचार और विकास के लिए वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन को राष्ट्रीय खेल महासंघ (एनएसएफ) के रूप में मान्यता प्रदान किया मान्यता मिलने से पूरे उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों का ख़ुशी का ठिकाना ही नहीं रहा ऑल उत्तर प्रदेश किकबॉक्सिंग एसोसिएशन (वाको उत्तर प्रदेश) के अध्यक्ष नसीरुद्दीन ने कहा कि खेल मंत्रालय से मान्यता मिलने से उत्तर प्रदेश में किकबॉक्सिंग के खेल को सरकारी स्तर पर बढ़ावा मिलेगा l

 

स्टेडियम में ओलम्पिक सेल्फी पॉइंट का हुआ उद्घाटन  

स्टेडियम में ओलम्पिक सेल्फी पॉइंट का हुआ उद्घाटन

 

अलीगढ़ संवाददाता /दुनिया के सबसे बड़े खेल समारोह ओलंपिक को लेकर हमेशा से खेल प्रेमियों का उत्साह शिखर पर रहता है | 4 वर्ष के अंतराल पर आयोजित होने वाले इस खेल महाकुंभ का इंतजार पूरी दुनिया के खेल प्रेमी बेसब्री से करते हैं | भारत में भी खेल प्रेमी अपने खिलाड़ियों के ओलंपिक प्रतिभागिता ब पदक जीतने के लिए आशान्वित रहते हैं |

 

ओलंपिक भारत के लिए यादगार रहेगा : पुलेला गोपीचंद

टोक्यो ओलंपिक 2020 - भारत की यात्रा और उम्मीदें' पर राष्ट्रीय वेबिनार का उद्घाटन

हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने सुनाया कुछ अंशकालिक खेल प्रशिक्षकों को पुनर्स्थापित करने का फैसला

कुछ समय के अंदर लगभग 6 से 8 अंशकालिक खेल प्रशिक्षकों को सेवा में लेने के निर्देश

संवाददाता लखनऊ। हाईकोर्ट लखनऊ पीठ के न्यायाधीश श्री अब्दुल मोइन ने एक जुलाई को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश को दो सप्ताह के अंदर कुछ अंशकालिक प्रशिक्षकों को पुनः सेवा में लेने का आदेश दिया है।  

गौरतलब है कि विकास यादव सचिव डिप्लोमा धारक खेल प्रशिक्षक एसोसिएशन उत्तर प्रदेश और अन्य ने खेल निदेशालय के विरुद्ध हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ में वाद दायर करते हुए न्याय की गुहार लगाई थी।   

स्वाति शुक्ला हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया में महिला कोटे से संयुक्त सचिव 

स्वाति शुक्ला हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया में महिला कोटे से संयुक्त सचिव 

 

लखनऊ। लखनऊ की राष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी स्वाति शुक्ला को हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया (एचएफआई) की हाल ही में हुई बैठक में सर्वसम्मति से महिला कोटे से संयुक्त सचिव मनोनीत किया गया हैं। यह जानकारी हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष ए.जगनमोहन राव ने दी। 

 

 

Pages