ऐसे ट्रेनिंग समय-समय पर बॉक्सरों में उर्जासंचार केलिए आवश्यक : रुखसार बनो

ऐसे ट्रेनिंग समय-समय पर बॉक्सरों में उर्जासंचार केलिए आवश्यक  :  रुखसार बनो

 

 लालगंज रायबरेली। रायबरेली से संचालित उत्तर प्रदेश का प्रथम वर्चुअल जूम एप बॉक्सिंग कोचिंग कैंप का आज छठवां सेशन था। जिसको पूर्ण रूप से आज रुखसार बानो एन आई एस बॉक्सिंग कोच ने कराया, और बॉक्सिंग की सभी बारीकियों को बहुत ही अच्छी तरीके से समझाया।

ओलम्पिक संघ फतेहपुर के साथ जिला प्रशासन ने बैठक कर बनाई खेल मैदानों को विकसित करने कि योजना

खेल जगत संवादाता फतेहपुर /जनपद फतेहपुर के सभी लाखों में मनरेगा के तहत जनपद के प्रत्येक ब्लॉक में खेल मैदान को बनाई जाने के लिए मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में विकास भवन में जिला ओलंपिक संघ के महासचिव लक्ष्मण अवॉर्डी रविकांत मिश्रा, डीसी मनरेगा पुतान सिंह, क्रीडा अधिकारी अनुराग श्रीवास्तव, जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति के सदस्य लखन सिंह, जिला फुटबॉल संघ के सचिव आशिफ जुबेर, वरिष्ठ खिलाड़ी प्रिंस मौर्य, अमित गुप्ता के साथ बैठक कर संयुक्त रुप से सहमति के साथ योजना बनाई गई साथ ही जिला ओलंपिक संघ फतेहपुर को इलाकों में ऐसे स्थानों को चिन्हित करने के लिए सहयोग मांगा गया जहां पर बहुत आया

अपने मानसिक स्तर से कम व्यय करके अधिक संसाधनों को एकत्रित कर सकते है-प्रवीन कुमार 

अपने मानसिक स्तर से कम व्यय करके अधिक संसाधनों को एकत्रित कर सकते है-प्रवीन कुमार 

लालगंज रायबरेली। उ० प्र० एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन तथा रायबरेली एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में जूम एप के जरिए ऑनलाइन बॉक्सिंग की ट्रेनिंग के पाँचवा  सेंशन में उत्तर प्रदेश से विभिन्न जिलों के 250 खिलाडियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।यह प्रशिक्षण शिविर उ० प्र० एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष सी .पी.एस. तेवतिया ,महासचिव अनिल कुमार मिश्रा की देख रेख में किया जा रहा है।

ओलंपिक दिवस और वर्ल्ड हैंडबाल दिवस पर साइकििल रैली का आयोजन

23 जून ओलंपिक दिवस और वर्ल्ड हैंडबाल दिवस के उपलक्ष में आज कानपुर ओलंपिक संघ द्वारा  साइकििल रैली आयोजन हुआ जिसमें कानपुर भर से काफी खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया एवं खेलों के प्रति अपना रुझान दिखाया। 

 

जिसकी शुरुआत राजेंद्र पाल सिंह जी के द्वारा हरि झंडी दिखाकर कानपुर चिड़ियाघर से की गई तथा समापन रामबाग मे पूजा त्रिपाठी  IAS के द्वारा वृक्षारोपण करके हुआ। इस साइकल रैली का मुख्य उदेश्य खिलाड़ियो द्वारा समाज को एक संदेश देना था की स्वस्थ शरीर ही जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है इसके बिना सब बेकार है। नगर की विभिन्न गलियो से गुजरते हुए l 

बॉक्सिंग खेल में शरीर को नियंत्रित किए बिना अपने लक्ष्य को पाना सम्भव नही। -प्रवीन कुमार 

बॉक्सिंग खेल में शरीर को नियंत्रित किए बिना अपने लक्ष्य को पाना सम्भव नही। -प्रवीन कुमार 

Pages