अमित ने भारतीय सेना मे लेफ्टिनेंट बन कर परिवार और नगर का नाम रौशन किया
Submitted by Sharad Gupta on 12 June 2021 - 4:30pmसावित्री नगर सनिगवा निवासी अमित वर्मा पुत्र आर. बी. वर्मा और माता शैल वर्मा आज भारतीय सेना मे लेफ्टिनेंट बन कर परिवार और नगर का नाम रौशन किया है।
अमित ने आर्मी स्कूल कानपुर कैंट से अपनी पढाई पूरी करी। उसके बाद फौज मे भर्ती हो गया।
वही नौकरी करने के साथ पढाई जारी रखी और आर्मी कैडेट कौर के माध्यम से IMA देहरादून मे चयनित हो गया।
स्टेट आनलाईन कैरम टूर्नामेंट 22 जून से
Submitted by Ratan Gupta on 11 June 2021 - 10:33pmखेल जगत संवादाता वाराणसी/ उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन आगामी 22 जून से 30 जून के बीच ( महिला पुरूष वर्ग ) यू0पी0 स्टेट आनलाईन कैरम टूर्नामेंट 2021 का आयोजन करेगा जिसकी मेजवानी वाराणसी कैरम एसोसिएशन करेगा ।
उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के अध्यक्ष बैजनाथ सिंह के अनुसार इस अधिकारिक आनलाईन कैरम टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन से होस्ट जनपद वाराणसी को छोड़कर अन्य सभी सम्बध्द जिला इकाइयों से चार चार पुरुष और महिला वर्ग के खिलाड़ी अपने जिले के सचिव / अध्यक्ष के माध्यम से प्रेषित प्रविष्टि के आधार पर प्रतियोगिता में प्रवेश प्राप्त कर सकेंगे।
हिंदुस्तान स्काउट एवं गाइड एसोसिएशन उत्तर प्रदेश बरेली मंडल बरेली पत्रकार सम्मान समारोह तथा प्रेस कॉन्फ्रेंस
Submitted by Sharad Gupta on 11 June 2021 - 10:19pmखिलाड़ियों के अतिरिक्त टोक्यो जाने वाले सपोर्टिंग स्टाफ नेआईओए की नींद उड़ाई
Submitted by Ratan Gupta on 10 June 2021 - 7:18pmखेल-जगत संवादाता कानपुर देहात /23 जुलाई से प्रारंभ और ओलंपिक खेलों में भारतीय खिलाड़ियों की क्वालिफाइड रहने की उम्मीद 120 से 125 के आसपास है लेकिन इनके साथ जाने वाले सपोर्टिंग स्टाफ की लिस्ट लगभग 605 है जब आईओए ने ऑब्जेक्शन किया तब इन खिलाड़ियों को दोबारा लिस्ट भेजी जिसमें संख्या 480 हो गई । नियमानुसार ओलंपिक में क्वालीफाई करने वाले खिलाड़ियों खिलाड़ियों की संख्या के आधार पर 33% के साथ कोच और ऑफिशियल सपोर्टिंग स्टाफ जा सकते हैं। यदि क्वालीफाई करने वाली खिलाड़ियों की संख्या 120 से 125 के आसपास होती है तो 33% के हिसाब से 170 लोगों का दल टोक्यो में जाएगा आईओए ने खेल संघों से कहा है कि कोई भी ख