ड्रॉपरोबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया की ऑनलाइन वेविनार मीटिंग संपन्न

खेल जगत संवादाता रुद्रपुर/ उधम सिंह नगर।  ड्रॉपरोबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के नेतृत्व में ऑनलाइन वर्चुअल मीटिंग का आयोजन ड्रॉपरोबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ नागेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसकी जानकारी देते हुए डॉ. नागेन्द्र शर्मा ने कहा कि बैठक में ड्रॉपरोबॉल खेल से संबंधित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं जैसे खिलाड़ियों के विकास, आगामी प्रतियोगिताओं के आयोजन, ऑनलाइन नि:शुल्क प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन एवं खेल का प्रचार-विस्तार के साथ-साथ बैठक में मुख्य रूप से कोविड-19 संक्रमण से खिलाड़ियों को सुरक्षित रखते हुए आगामी कार्यक्रमों को संचालित किये जाने के विषय पर चर्चा हुई। जिसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि फिलहाल आगामी प्रशिक्षण कैम्प, तकनीकी सेमिनार व प्रतियोगिताओं का आयोजन वर्चुअल रूप से ही किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रत्यक्ष रूप से अभी कोई भी आयोजन नहीं किया जाएगा। डॉ शर्मा ने ओर बताया कि कोरोना महामारी के समाप्ति पर राष्ट्रीय ड्रॉप रोबॉल प्रतियोगिता का आयोजन करने हेतु दिल्ली, उत्तर-प्रदेश, गुजरात अथवा उन राज्यों को दायित्व दिया जाएगा जिन्होंने अभी तक किसी भी राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन नही किया है। 

ड्रॉप रोबॉल फेडरेशन के संस्थापक ईश्वर सिंह ने कहा कि सभी राज्यों में नियमानुसार चुनाव कराए जाएंगे। जिसमें फेडरेशन द्वारा पर्यवेक्षक भेजा जाएगा। व जिन राज्यों ने पंजीकरण शुल्क व ऑडिट रिपोर्ट नहीं भेजी है। उन्हें जल्द भेजने के लिए निर्देशित किया। तथा बैठक में दिल्ली, गोवा, झारखंड, जम्मू कश्मीर राज्यों द्वारा ड्रॉप रोबॉल खेल की मांग की गई। जिनके सचिवों का स्वागक्त किया गया। एवं फेडरेशन की टीमों के प्रशिक्षण शिविर जम्मू कश्मीर में कराए जाने की सहमति बनी। संथापक ईश्वर सिंह ने सभी आयोजनों के वर्चुअल आयोजन के लिए कमेटियों के शीघ्र गठन के लिए निर्देशित किया। व वर्चुअल कार्यक्रमों के आयोजन के लिए तकनीकी पहलुओं पर रैफरी व प्रशिक्षकों से विचार विमर्श कर रूपरेखा तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी। 
महासचिव लता शर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण तमाम खेल गतिविधियां विलुप्त हो गई हैं, जिसके कारण सभी खिलाड़ी मानसिक तनावों एवं अपनी फिटनेस को लेकर जूझ रहे हैं। ऐसी स्थिति में ड्रॉप रोबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के नेतृत्व व राज्य एवं जिला संस्थाओं के माध्यम से खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाने हेतु ऑनलाइन वर्चुअल मीटिंग का आयोजित करने की पहल मील का पत्थर साबित होगी। डॉ शर्मा ने आगे कहा कि बैठक के दौरान कोविड-19 के कारण ड्रॉप रोबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के सीईओ डॉ राकेश गुप्ता व केरल के सचिव डॉ प्रेम कुमार की माता के आकस्मिक निधन पर 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस मौके पर आ.ई.एस पंगाल (हरियाणा), दत्ता गिरी गोस्वामी (महाराष्ट्र), राहुल शर्मा (उत्तर प्रदेश), उषा (गुजरात) जादव कुमार कन्हैया, (झारखंड) विनोद कुमार (बिहार), मृत्युंजय शर्मा (छत्तीसगढ़), संजय कुमार (दिल्ली), राजेंद्र भाकुनी (उत्तराखंड), शैलेश संजे (महाराष्ट्र), श्रीनिवास राव (तेलंगाना), जसवीर खुंडू (हरियाणा), दिनेश आहिर (महाराष्ट्र) राजेंद्र बानमारे, डॉ आदिल (जम्मू-कश्मीर), रणविजय (झारखंड), लक्ष्मण राठौर (राजस्थान), गोविंद सिंह (हिमाचल प्रदेश), राम चंद्राडू (तेलंगाना), साबरी गणेश (तमिल नाडु) सहित पांडिचेरी, गोवा के सचिव उपस्थित रहे। 

राज्य: 

आज सबसे ज्यदा पढ़े जाने वाले खेल समाचार

क्रिकेट खेल कर मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ
स्पोर्ट्स कल्चर अपनाने से दूर होगी कुरीतियां , रेखा आर्या
स्कूल खेल महाकुंभ का हुआ समापन मेडल पाकर खिले चेहरे
चंपावत में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज का शासनादेश जारी
सेवा,सुशासन विकास के 3 वर्ष पूर्ण होने पर दौड़ में जीवन सिंह सामंत ने सबसे तेज दौड़
आई टी आई रामपुर गार्डन बरेली में विद्यार्थियों से खेल पर वार्ता
ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी ग्रेपलिंग चैंपियनशिप का समापन, रोहिलखंड विश्वविद्यालय बना विजेता
सफेद हाथी की तर्ज पर खड़े स्टेडियम,खेलों में होता है बड़ा खेल,अशोक कुमार पांडे
खेल के दिग्गज खिलाड़ियों का दबदबा दूसरे दिन, सेना दल, कर्नाटक और पंजाब ने दर्ज की शानदार जीत
जर्मनी ने एफ आई एच हॉकी प्रो लीग 2024/25 महिला में भारत पर 4-0 से जीत दर्ज की
भारत का 49 सदस्यीय दल स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड विंटर गेम्स 2025 में शिरकत करेगा
71 वीं सीनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप: पीकेएल के सितारों ने पहले दिन बिखेरा जलवा
रेंजर शिविर निपुण संपन्न, स्वस्थ रहने का दिया संदेश
रानी अवंती बाई महिला कॉलेज में रेंजर्स को दिया ताइक्वांडो प्रशिक्षण
38 वें राष्ट्रीय खेलों का समापन,गृहमंत्री अमित शाह ने पुलवामा शहीदों को याद किया साथ ही विजेता खिलाड़ी को पुरस्कृत किया
38 वें राष्ट्रीय खेल यूपी के सचिन यादव ने जैवलिन थ्रो में नए राष्ट्रीय खेल रिकॉर्ड के साथ जीता स्वर्ण
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 38 वें राष्ट्रीय खेल के अंतिम दिन 'मौली संवाद' में की शिरकत
जूडो स्टार यश, इशरूप व तूलिका ने 38 वें राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण पदक जीता
रानी अवंती बाई महाविद्यालय में खेलकूद समारोह समापन, नगर आयुक्त ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित
रोहिलखंड विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस पर चल रहे खेलों में शिक्षकों ने बहाया पसीना