खिलाड़ियों के अतिरिक्त टोक्यो जाने वाले सपोर्टिंग स्टाफ नेआईओए की नींद उड़ाई
खेल-जगत संवादाता कानपुर देहात /23 जुलाई से प्रारंभ और ओलंपिक खेलों में भारतीय खिलाड़ियों की क्वालिफाइड रहने की उम्मीद 120 से 125 के आसपास है लेकिन इनके साथ जाने वाले सपोर्टिंग स्टाफ की लिस्ट लगभग 605 है जब आईओए ने ऑब्जेक्शन किया तब इन खिलाड़ियों को दोबारा लिस्ट भेजी जिसमें संख्या 480 हो गई । नियमानुसार ओलंपिक में क्वालीफाई करने वाले खिलाड़ियों खिलाड़ियों की संख्या के आधार पर 33% के साथ कोच और ऑफिशियल सपोर्टिंग स्टाफ जा सकते हैं। यदि क्वालीफाई करने वाली खिलाड़ियों की संख्या 120 से 125 के आसपास होती है तो 33% के हिसाब से 170 लोगों का दल टोक्यो में जाएगा आईओए ने खेल संघों से कहा है कि कोई भी खिलाड़ी अपने निजी कोष को नहीं ले जा सकता है जिसके बाद आईओए के पास दोबारा लिस्ट पहुंची जिसमें 480 की संख्या हो गई। बजरंग पुनिया मैं अपना निजी को शाकों विनेश फोगाट ने अपना हंगेरियन कोच वाकर एकोष फोगाट रवी दहिया ने रूसी कोच कमाल मालिकोव और दीपक पुनिया ने मुराद गाई दारोव को मांगा हैं आईओए ने कुश्ती संघ को साफ मना किया है किसी भी खिलाड़ी के निजी कोच को ओलंपिक नहीं भेजा जाएगा मैरी कॉम अपने कोच छोटे लाल यादव को अमित पंघाल अपने बचपन के दोस्त अनिल धनगर को तलवार बाज भवानी देवी पहली बार ओलंपिक में क्वालीफाई किया है और यह अपनी मां को ओलंपिक ले जाना चाहती हैं इनका कहना है कि इनकी मां ने अपने जेवर बेचकर इन के सपनों को पूरा किया है और मेरी मां वहां रहेगी तो मैं अच्छा प्रदर्शन कर पाऊंगी भवानी देवी अपने साथ छह अन्य लोगों को भी ले जाना चाहते हैं भारोत्तोलन में पहली बार क्वालीफाई करने वाली मीराबाई चानू अपने साथ 3 कोच को ले जाना चाहती हैं जबकि उनके कोच सतीश शर्मा है पीवी सिंधु अपने कोच गोपीचंद को ना ले जाकर कोरियाई कोच पार्क ताई शुन्ग को ले जाना चाहती हैं चिराग और सात्विक ने डेनिश कुछ मथायश बोय को मांगा है शूटिंग मैं 15 खिलाड़ियों के साथ 10 कोचेस की मांग की गई है।
सुनील कुमार यादव