राष्ट्रीय ई काता प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड द्वितीय स्थान पर

देहरादून/ऋषिकेश के कराटे खिलाड़ियों ने ई काता नेशनल चैम्पियनशिप में उत्तराखण्ड राज्य का प्रतिनिधित्व कर 15 पदक पर कब्जा किया खेल जगत फाउंडेशन द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन ई काता चैम्पियनशिप 29 मई 2021 से लेकर 31 मई 2021 तक आयोजन किया गया। ऋषिकेश की कराटे कोच शिवानी गुप्ता ने बताया कि ऋषिकेश की सबसे कम उम्र की खिलाड़ी (-8 आयु वर्ग ) आव्या रतूड़ी ने स्वर्ण पदक,भाव्या चौहान रजत पदक, आव्या तिवाड़ी ने कांस्य पदक हासिल किया है (8-9 आयु वर्ग मे) दिव्यांशी कुडियाल रजत पदक व आराध्या गुप्ता ने कास्य पदक हासिल किया (10-11 आयु वर्ग में ) सोनाक्षी पात्रों रजत पदक व अदिति सेमवाल व भाग्यश्री ने कास्य पद

ऑनलाइन किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में वाराणसी को चार स्वर्ण,दो रजत पदक

ऑनलाइन किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में वाराणसी को चार स्वर्ण,दो रजत पदक

 ऑल उत्तर प्रदेश किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के द्वारा इस वैश्विक कोरोना महामारी की दूसरी लहर के  बीच ऑल उत्तर प्रदेश किकबॉक्सिंग एसोसिएशन ने बच्चों के सेहत को ध्यान में रखते हुए ज़ूम एप एवं यूट्यूब की माध्यम से किकबॉक्सिंग का ऑनलाइन प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता 29 एवं 30 मई को आयोजित  कराई  गयी ।

 

शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य जागरण हेतु वर्क शाप का आयोजन

अर्चना योगायतन  पिछले इक्कीस वर्षों से  समाज में योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा के प्रचार-प्रसार के साथ-साथ समाज कल्याण, स्वच्छ- भारत अभियान, स्वस्थ समाज व स्वच्छ - वातावरण ,  पर्यावरण की रक्षा के लिए  के लिए अनेकानेक कार्य क्रम जैसे- अनेकों राज्यों के  अनेकों नदियों, तालाबों, झीलों आदि के सुरक्षित रखने  व सफाई के साथ विद्यार्थियों, किसानों, नवयुवकों में शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य जागरण हेतु वर्क शाप के अलावा योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा महाविद्यालयों में शिविर, वर्कशाप,  सेमिनार प्रदर्शनी आदि  का आयोजन करने के साथ-साथ महिला- सशक्तिकरण,नारी- शक्ति  को बहुमुखी विकास के लिए समर्पि

विश्व साइकिलिंग दिवस पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ चलाई साइकिल

पैडलयात्री साइकिलिंग एसोसिएशन ने फिटनेस से बीमारियों को हराने का दिया संदेश

लखनऊ। कोरोना काल में फिटनेस एक्सरसाइज का महत्व काफी बढ़ गया है। इसमें भी साइकिलिंग का महत्व काफी बढ़ गया है जो सवारी का ऐसा साधन है जिससे पर्यावरण सरंक्षण का संदेश मिलता है और साथ में कई बीमारियों से छुटकारा भी मिलता है। इसे ऐसे समझे कि कोरोना वायरस की दुसरी लहर की उन लोगों पर मार पड़ी जो अन्य बीमारियों जैसे मधुमेह, हृदय संबंधित बीमारियों व मोटापे से भी पीड़ित थे।

श्रमिक परिवार के खिलाड़ियों को तात्कालिक आर्थिक सहायता देने का अनुरोध

यूपी ओलंपिक एसोसिएशन ने श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष पंडित सुनील भराला को सौंपा ज्ञापन
 

लखनऊ। कोरोना काल में श्रमिक परिवार के खिलाड़ियों को चेतन चौहान  क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना के माध्यम से तात्कालिक आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने के लिए उत्तर प्रदेश श्रम कल्याण परिषद के माननीय अध्यक्ष/राज्यमंत्री पंडित सुनील भराला को भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष और उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन (यूपीओए) के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने ज्ञापन सौंपा।

Pages