सर्वेश यादव खेल शिक्षक दिल्ली पब्लिक स्कूल बरेली ,अपील

बरेली /बहुत बुरा वक्त चल रहा है ।कितने लोगों ने अपनो को खो दिया ।कितने ही जीवन मृत्यु के बीच झूल रहे हैं। कितने लोग नौकरी से घर बैठे हैं।घर में रहना जान बचाने के लिए जरूरी हो गया है। ऐसे में आप सबसे निवेदन है कि जरुरतमंद लोगों की हर सम्भव मदद करें चाहे वह किसी भी रूप में हो।आपके आस पास मित्रता या रिश्तेदारी या कोई भी ऐसा हो जो शर्म के कारण आपसे कह न पा रहा हो कृपया ऐसे लोगों का बहुत ध्यान रखें। बुरा वक्त हमेशा नहीं रहेगा।एक भारतीय और एक इंसान होने के नाते अपना फर्ज निभायें।आपकी छोटी सी मदद किसी के लिए संजीवनी से कम नहीं होगी। और यह आदत भी बना लें तो आप के लिए और आप के परिवार के लिए काफी उत्

सुनील कुमार सिंह उप क्रीड़ा अधिकारी स्पोर्ट्स स्टेडियम बरेली ,अपील

बरेली/: मेरी आप सभी से विनम्र निवेदन और अपील है कि, कृपया सरकार की कोरोना से बचाव की सभी गाइडलाइन का पालन करें।जैसे- मास्क लगाना, एक दूसरे से दो गज दूरी रखना, हाथो को धोते रहना, और बिना बहुत जरूरी काम के घर से बाहर  न निकलना, कोरोना की वैक्सीन जरूर लगवाना ।। 
और सबसे महत्वपूर्ण सभी  लोग मिलकर बिना किसी भेदभाव और सभी जाति धर्म से ऊपर उठकर एक दूसरे की मदद करे,गरीब और असहाय की मदद करें,और कोरोना से बचाव के लिये सभी को जागरूक भी करें।।  सभी सुरक्षित रहे और दूसरों को भी सुरक्षित रखें।

तभी हम भारतवासी इस महामारी से जीत पाएंगे।

जयंत कुमार महासचिव झारखंड स्काई एसोसिएशन, अपील

मेरे प्यारे मित्रों, आप सभी खेल प्रेमियों, खिलाड़ियों एवं भारत के नागरिकों आपसे गुजारिश है कि सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों का पालन करें, मास्क का प्रयोग करें, बेवजह घरों से बाहर न निकले, अपनी बारी आने पर वैक्सिंग जरूर लें, स्वस्थ रहें सुरक्षित रहें। एक दूसरे की सहायता करें, सोच सकारात्मक रखें। हम सभी दृढ़ संकल्प और संवेदनशीलता के साथ ही कोरोना के विकट परिस्थिति को दूर कर सकते हैं।

       जयंत कुमार

महासचिव स्काई एसोसिएशन झारखंड

 

जयंत कुमार महासचिव झारखंड स्काई एसोसिएशन, अपील

मेरे प्यारे मित्रों, आप सभी खेल प्रेमियों, खिलाड़ियों एवं भारत के नागरिकों आपसे गुजारिश है कि सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों का पालन करें, मास्क का प्रयोग करें, बेवजह घरों से बाहर न निकले, अपनी बारी आने पर वैक्सिंग जरूर लें, स्वस्थ रहें सुरक्षित रहें। एक दूसरे की सहायता करें, सोच सकारात्मक रखें। हम सभी दृढ़ संकल्प और संवेदनशीलता के साथ ही कोरोना के विकट परिस्थिति को दूर कर सकते हैं।

       जयंत कुमार

महासचिव स्काई एसोसिएशन झारखंड

 

भवानी दत्त जोशी अध्यक्ष वॉलीबॉल संघ बरेली ,अपील

बरेली /माननीय मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश द्वारा जनहित में जारी सन्देश का समर्थन करते हुए।खेलजगत के माध्यम से मेरा बरेली के संम्पूर्ण नागरिकों से अनुरोध है की।घर के एक ब्यक्ति को तो घर के बहार निकलना अति आवश्यक ही है, घरेलू जरूरतों के लिए तो अबश्य भी  S S S का ध्यान रखे मास्क का प्रयोग करें।जितना भी हो सके टीम भाबना का परिचय दे खेल खिलाड़ी अनुशासन प्रिय होते हैं और इस समय अनुशासन की शक्त जरूरत है।

भवानी दत्त जोशी।

पूर्व खिलाड़ी वालीबॉल, अध्यक्ष जिला वालीबॉल संघ, बरेली। 

 

Pages