अमलेश कुमार इंडियन मार्शल आर्ट महासचिव झारखंड बोकारो, अपील

झारखंड बोकारो /मैं अमलेश कुमार खेल जगत समाचार पत्र द्वारा जारी मुहिम में सहभागी बनकर कोविड-19 महामारी के समय देश के जिम्मेदार नागरिक खेल संघ एवं खिलाड़ियों समस्त की मास्क पहनें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भीड़भाड़ वाली जगहों से बचें, कर्फ्यू एवं लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन ना करें, इस महामारी से लड़ने का हमेशा हौसला रखें।
"सब्र एक ऐसी सवारी है जो अपने,सवार को कभी गिरने नहीं देती,न किसी के क़दमों में, न किसी की नज़रों में।"
याद रखना अच्छे वक़्त को देखने के लिए बुरे वक़्त को भी झेलना 
पड़ता है।

वर्चुअल मीटिंग में मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों व प्रशिक्षकों को किया निराश

 अलीगढ़/ बड़ी उम्मीद के साथ मुख्यमंत्री की ज़ूम पर आयोजित प्रदेश के खिलाड़ियों की वर्चुअल मीटिंग में अलीगढ़ के दर्जनों खेल संगठनों के पदाधिकारियों सहित खिलाड़ियों एवं खेल प्रशिक्षकों ने भाग लिया की प्रदेश के मुख्यमंत्री कोरोना वायरस के लड़ने हेतु प्रदेश के खिलाड़ियों खेल संगठनों एवं खेल प्रशिक्षकों को कुछ जिम्मेदारी सौंपते हुए, विगत 1 वर्ष से प्रदेश के खेल प्रशिक्षकों की आर्थिक रूप से उनकी दयनीय दशा पर दया करते हुए उनके जीवन यापन के लिए कुछ महत्वपूर्ण आर्थिक पैकेज की घोषणा करेंगे, परंतु ऐसा कुछ ना कर मुख्यमंत्री अपने संबोधन में सिर्फ कोरोना महामारी से बचाव पर किये जा रहे आंकडे बाजी गिना कर  स

रितिका सिंह बॉक्सिंग खिलाड़ी कानपुर देहात ,,अपील

कानपुर देहात /रितिका सिंह बॉक्सिंग खिलाड़ी उत्तर प्रदेश 
खेल जगत समाचार पत्र द्वारा जारी मुहिम में सहभागी बनकर कोविड-19 महामारी के समय समस्त देशवासियों को देशवासियों से अपील करती हूं की सरकारी गाइडलाइन की अनुपाल ना करें भीड़ भाड़ से बचकर रहें और जब भी घर से निकले तब मास्क लगाकर निकले बहुत ही जरूरत हो तब मास्क लगाकर बाहर जाए बुरा समय बहुत कम समय तक रहता है बहुत ही जल्दी अच्छा समय आएगा जो हम सब मिलकर एक साथ जश्न मनाएंगे।

रविकांत सिंह झारखंड ,,अपील

खेल जगत समाचार परिवार

झारखंड /कार्यकुशलता के साथ इस करोना कॉल मैं खेल एवं खिलाड़ियों के लिए हित का काम कर रही है यह बहुत गौरव पूर्ण सौभाग्य की बात है मेरी आप सभी खेल प्रेमियों  खिलाड़ियों  एव भारतवर्ष के जिम्मेदार नागरिकों से विनम्र विनती है कि आप सभी सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करते हम जितना अधिक घर पर रहेंगे, हम उतने ही सुरक्षित रहेंगे मास्क पहनें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भीड़भाड़ वाली जगहों से बचें, कर्फ्यू एवं लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन ना करें समय आने पर टीकाकरण कराएं।

प्रदीप गिरी पानीपत रिंगबोल फेडरेशन ऑफ इंडिया,, अपील

हरियाणा पानीपत /मेरी आप सभी खिलाड़ियों और खेल जगत के जिम्मेदार नागरिको से विनम्र प्रार्थना है।भले ही आप किसी भी खेल को खेलने के लिए बुनियादी कौशल प्राप्त कर सकते हैं, वास्तव में कुशल खिलाड़ी बनने के लिए बहुत अधिक व्यायाम और समर्पण करना पड़ता है। इसलिए, अपने कौशल में लगातार सुधार करने के लिए सही प्रेरणा होना एक महत्वपूर्ण घटक है। लेकिन कभी-कभी, वास्तविकता बहुत कठिनाई भरी हो सकती है। जैसे आजकल की परिस्थिति हैं यह महामारी भी हमे एक सीख देती है। यह माहोल हमे सब्र और संयम से काम करने और सीमीत संसाधन मे जीने की प्रेरणा देता है। जब आप अगले स्तर तक पहुंचने के लिए संघर्ष कर रहे हों, तो हाथ में कुछ प

Pages