पूर्व प्रधान ने खिलाड़ियों को सौंपा वॉलीबॉल कोर्ट

वाराणसी /उ. प्र. खेल एवं शिक्षा परिषद द्वारा हो रहा है गाव स्तर पर काम हाल ही में  वाराणसी जिले के गाव छितौनी कोट  में प्रदेश प्रभारी ( शिवम सिंह ) द्वारा गाव के पूर्व प्रधान( श्रवण राय ) की मदद से वॉलीबाल कोर्ट बनवाया जिसके उद्धघाटन में मौजूद रहे अजित सिंह , नीलेश- रितेश सिंह, मिथुन सिंह, मुना राजभर , महेंद्र विस्कर्मा , मोहित - अमन सिंह एवं सभी खिलाड़ी । प्रदेश अध्यक्ष बल्लभ पांडेय और प्रदेश सचिव ( पंकज पाण्डेय ) द्वारा हो रहा है "खेलेगा गाओ  तो खेलेगा इंडिया"  थीम पर काम, लाक्डाउन के बाद इस थीम पर उत्तर प्रदेश के सभी जिले पर काम करेगी उत्तर प्रदेश खेल एवं शिक्षा परिषद् ।

क्रिकेट कोच पंकज और जिया की मौत, खिलाड़ियों में शोक की लहर

क्रिकेट कोच पंकज और जिया की मौत, खिलाड़ियों में शोक की लहर 

अमन राज कप्तान भारतीय टेनिस बॉल क्रिकेट,, अपील

गोरखपुर /मैं खेल जगत के माध्यम से सभी प्रदेशवाशियों और खिलाड़ियों से गुजारिश करता हुँ की कठिन समय मे सबसे पहले तो खुद को और अपने आस पास के माहौल को ज्यादा से ज्यादा सकारात्मक बनाये सरकार द्वारा जारी कोविड गाइडलाइन्स का सख्त रूप से पालन करे। जैसे ही संभव हो खुद को वैक्सीन लगवाए,और लोगो को भी वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक करे।।

आरोग्य संतुलन बनाय रखे भाप से - स्कायडायव्हर अजित कारभारी महाराष्ट्र

महाराष्ट्र ठाणे/ कोरोना के विषाणु की वजह से पूरे भारत मे सविस्तर के लोगो पर बुरा असर हुआ है| कोरोना की वजह से बहुत से लोगो की जाने जा चुकी है| फिर भी हमारी एक नैतिक जिम्मेदारी है की हमारे खूद के आरोग्य को स्वस्थ रखने के लिए हर दिन रनिंग,  योगा- प्राणायाम करे।
हमारे रेस्पिरेटरी सिस्टम स्वास्थ रखने के लिए हर दिन चार टाईम उबले हुए पानी से भाप ले.
भाप लेते समय दस मिनिट अंदर से गरम हवा जाने चाहिये और मुह द्वारा गरम भाप मे ७५°C अंदर बाहर करने के दौरान कोरोना का कोई भी जर्म हमारे फेफडो  तक नही पोहोच सकता|

भारत के सभी लोग दिन मे 4 बार भाप ले और खुद को तंदुरुस्त रखे।

खेल शिक्षक मितेश जैन ठाणे महाराष्ट्र, अपील

महाराष्ट्र /कोरोना जैसी भयंकर महामारी आज भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में तेजी से फैल रही है और ऐसे में हमें खुद की सेहत का ओर परिवार का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। सरकार के दिए हुए आदेशों का पालन करें । आवश्यकता ना होने पर घर से बाहर ना निकले , घर में रहकर ही फोन के जरिए अपने मित्रों एवं रिश्तेदारों के हाल-चाल की जानकारी ले। देश मे वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है अपनी बारी आने पर वैक्सीन अवश्य लगाएं और अपने परिजनों , मित्रों एवं रिश्तेदारों को वैक्सीनेशन के बारे में जानकारी दें और उन्हें वैक्सीन लगाने के लिए कहे हो सके तो वैक्सीनेशन के पहले रक्तदान जरूर करें | हमेशा सकारात्मक सो

Pages