डिप्टी सीएम डॉक्टर दिनेश शर्मा ने 27 प्रतिभावान खिलाड़ियों को सम्मानित किया

डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के 95 वें स्थापना दिवस पर के ए कॉलेज के खिलाड़ी हुए सम्मानित।

डिप्टी सीएम डॉक्टर दिनेश शर्मा ने 27 प्रतिभावान खिलाड़ियों को सम्मानित किया।

प्रतिभावान खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा के ए कॉलेज कासगंज के छात्र।

 

FAAINDIA ऑनलाइन तीरंदाजी प्रतियोगिता 2021

तीरंदाजी को घर घर तक लोकप्रिय करने के लिए फील्ड तीरंदाजी की नेशनल इकाई द्वारा दूसरा FAAINDIA ऑनलाइन तीरंदाजी प्रतियोगिता 2021 । प्रतियोगिता दिनांक 17 और 18 जुलाई को होगी। इस प्रतियोगिता मे 10 वर्ष से कम आयु वर्ग, 14 वर्ष, 17 वर्ष, 19 वर्ष और सीनियर आयु वर्ग भाग लेगा। 

 

इसमे 6 mtr से 15 mtr की दूरी से A4 साइज़ के टार्गेट मे विभिन्न आकृति आकृतियो मे निशाना लगाना होगा। प्रतियोगिता की पारदर्शिता के लिए खिलाड़ी को 2 कैमरा इस्तेमाल करने होंगे, जिसमे एक कैमरा खिलाड़ी के पीछे रखा जाएगा जिसमे खिलाड़ी से टार्गेट तक की दूरी दिखाई देगी । 

 

ओलंपिक खिलाडियो के उत्साह के लिए एक सेल्फी पॉइंट

लखनऊ के दी बाबू स्टेडियम मे खेल निदेशालय मे ओलंपिक खिलाडियो के उत्साह के लिए एक सेल्फी पॉइंट बनाया गया है जहाँ सभी खिलाडी अपने शुभकामना संदेश दे सकते है। इसी कड़ी मे कानपुर के अंतर राष्ट्रीय खिलाडी शैलेश कुमार और ज़ीशन सिद्दीकी ने सभी खिलाडियो को मेडल जितने की कामना के साथ शुभकामना संदेश दिया।

साईं सेंटर सोनीपत हरियाणा में आयोजित राष्ट्रीय सब जूनियर (ग्रीको-रोमन) कुश्ती प्रशिक्षण शिविर एवं विश्व सब जूनियर कुश्ती चैंपियनशिप - 2021

 विकास सिंह संवाददाता आजमगढ़ : 3 जुलाई,2021 से 16 जुलाई,2021 तक साईं सेंटर सोनीपत हरियाणा में आयोजित राष्ट्रीय सब जूनियर (ग्रीको-रोमन) कुश्ती प्रशिक्षण शिविर एवं विश्व सब जूनियर कुश्ती चैंपियनशिप - 2021 (बुडापेस्ट) हंगरी के लिए आजमगढ़ निवासी प्रवीण कुमार को कुश्ती प्रशिक्षक नियुक्त किया गया है।

यह ऑनलाइन बॉक्सिंग कैम्प प्रदेश ही नही इंडिया स्तर का कैम्प रहा : अनिल मिश्रा

यह ऑनलाइन बॉक्सिंग कैम्प प्रदेश ही नही इंडिया स्तर का कैम्प रहा:अनिल मिश्रा

Pages