नगर निगम क्रिकेट : अनुराग मिश्रा का कमाल, महापौर इलेवन फाइनल में
Submitted by Sharad Gupta on 10 March 2021 - 9:46pmमालिहाबाद में खेल सामग्री वितरण कार्यक्रम
Submitted by Sharad Gupta on 10 March 2021 - 9:43pmमालिहाबाद में खेल सामग्री वितरण कार्यक्रम
मलिहाबाद लखनऊ। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग के तत्वावधान में विकासखंड मलिहाबाद सभागार में खेल सामग्री वितरण कार्यक्रम की मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक जयदेवी ने युवक एवं महिला मंगल दलों को प्रोत्साहन स्वरूप खेल सामग्री वितरित की।
इस अवसर पर मलिहाबाद, माल, काकोरी विकासखंड के युवक एवं महिला मंगल दलों को खेल सामग्री वितरित कर खेलकूद के लिए प्रोत्साहित किया गया।
दीक्षान्त खेल प्रतियोगिता-21 का भव्य समापन
Submitted by Sharad Gupta on 10 March 2021 - 8:34pmडा0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के क्रीड़ा विभाग आवासीय परिसर में कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह के निर्देशन में चल रहे 25वें दीक्षांत के अंतर्गत आज दिनांक 10 मार्च को दीक्षान्त खेल प्रतियोगिता-21 का भव्य समापन हुआ |
आज खेल के दूसरे दिन विद्यार्थियों के बीच टेबल टेनिस, खो-खो और रस्साकशी खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सभी विजेता व् उपविजेता खिलाडियों का पुरस्कार वितरण समारोह कार्यक्रम स्टुडेंट अमिनिटी सेंटर पर सम्पन्न हुआ | कार्यक्रम में आये अतिथियों और विजेता खिलाडियों का स्वागत क्रीड़ा परिषद् अध्यक्ष प्रो जसवंत सिंह ने किया |
दो दिवसीय 6 और 7 मार्च 2021 को वाको नैशनल रेफ़री सेमिनार का आयोजन
Submitted by Sharad Gupta on 9 March 2021 - 9:57pmऑल उत्तर प्रदेश किकबॉक्सिंग एसोसिएशन एवं वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन के तत्वावधान में पूर्वांचल नि:युद्ध अकेडमी बशारतपुर, गोरखपुर में दो दिवसीय 6 और 7 मार्च 2021 को वाको नैशनल रेफ़री सेमिनार का आयोजन किया गया।
इस दो दिवसीय रेफ़री सेमिनार में अंतरराष्ट्रीय किकबॉक्सिंग निर्णायक सीमा सैनी जी के द्वारा वाको उत्तर प्रदेश के रेफ़री को अलग अलग किकबॉक्सिंग फाइट की जानकारी दी गयी।