नशा मत करो, नशा घर परिवार का करता है नाश"

"नशा मत करो, नशा घर परिवार का करता है नाश"

बरेली - खेल जगत कार्यालय पर "नशा मुक्त समाज" गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से आये महिलाओं, पुरुषों  और खिलाडियों ने अपने अपने विचार प्रकट किये कार्यक्रम का आगाज़ खेल जगत के संवाददाता सलमान अली ने सभी का परिचय कराकर किया इसके बाद पूर्व प्रशासनिक अधिकारी आई वी आर आई के अनिल शर्मा ने कहा कि आज के युवाओं को किसी भी प्रकार के नशे से बचना चाहिए क्यूंकि नशा घर और परिवार को बरबाद कर देता है आगे उन्होंने कहा कि युवा देश का भविष्य है l

 

 

सिद्धार्थ उलटफेर के साथ क्वार्टर फाइनल में

लखनऊ ! आईटीएफ विश्व टुअर टेनिस टूर्नामेंट में वाइल्ड कार्ड से जगह बनाने वाले स्थानीय प्लेयर सिद्धार्थ विश्वकर्मा ने अपना विजय अभियान जारी रखते हुए उलटफेर कर दिया. सिद्धार्थ ने सातवें वरीय हमवतन मनीष सुरेश कुमार को सवा दो घंटे चले मुकाबले में 7-6(4), 3-6,6-0 से हराया. शीर्ष वरीय साकेत मयनेनी ने प्री-क्वार्टर में आसानी से हमवतन प्रज्ज्वल देव को 6-2,6-4 से मात दी और अब उनका क्वार्टर फाइनल में सिद्धार्थ विश्वकर्मा से आमना-सामना होगा।

राज्य किक बॉक्सिंग सेमिनार 6 से

गोरखपुर /ऑल उत्तर प्रदेश किकबॉक्सिंग एसोसिएशन एवम वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन के संयुक्त तत्वावधान में नेशनल रेफरी सेमिनार का आयोजन 6 और 7 मार्च को पूर्वांचल नियुद्ध अकादमी गोरखपुर में आयोजित किया जा रहा है ।

सेमिनार प्रदेश के अध्यक्ष नसीरुद्दीन व सेमिनार के आब्जर्वर  संजय कुमार यादव के देख रेख में की जाएगी ।

सेमिनार का आयोजक गोरखपुर किकबॉक्सिंग के सचिव योगेन्द्र ने बताया की सेमिनार का आयोजन बड़ी जिम्मेदार और शानदार तरीके से संपन्न कराई जाएगी ।

खेल जगत के अनिल शर्मा ने 63 व जन्मदिन खिलाड़ियों के साथ मनाया

खेल जगत के अनिल शर्मा ने 63 व जन्मदिन खिलाड़ियों के साथ मनाया

बरेली /खेल जगत कार्यालय गंगापुर बरेली में आगामी अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला शक्ति सम्मान को लेकर बैठक आहूत की गई जिसमें बरेली जिले के विभिन्न तहसील विकाश खण्ड के नौजवान युवा एकत्रित हुए।

इस अवसर पर पूर्व प्रशासनिक अधिकारी आई वी आर आई के अनिल शर्मा का जन्मदिन भी सेलिब्रेट किया गया बता दें अनिल शर्मा आज अपना 63 वा जन्मदिन खेल जगत के साथ में मना रहे थे सभी युवा साथियों को मिष्ठान वितरित किए गए।

बात करे ड्रॉप रॉबल की

बात करे ड्रॉप रॉबल की

गाजियाबाद /ड्रॉप रॉबल सोसाइटी एक्ट गॉट के तहत पंजीकृत है।  हरियाणा (भारत) और मानव संसाधन विकास मंत्रालय के साथ पंजीकृत।  भारत की, नई दिल्ली, भारत की।  सामग्री।

 

ईश्वर सिंह आधुनिक ड्रॉप रॉबल के संस्थापक हैं।  उन्होंने पहली बार 2008 में ड्रॉप रॉबेल नियम पुस्तक लिखी और पहली बार रोहतक जिले (हरियाणा, भारत) में आधुनिक ड्रॉप रॉबल की शुरुआत की।  और श्री एम डी अल मामून (महासचिव: एशियन ड्रॉप रॉबल फेडरेशन) ने इस खेल को अन्य देशों में बढ़ावा दिया और विकसित किया।  त

 

Pages