जिला मुक्केबाजी प्रतियोगिता में 12 स्वर्ण पदक जीतकर प्रथम स्थान प्राप्त

 

सैदपुर(गाजीपुर) :  जिला मुक्केबाजी प्रतियोगिता में 12 स्वर्ण पदक जीतकर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी गैबीपुर के खिलाड़ियों को सम्मानित करने का क्रम जारी है ।

  बुद्धवार को औड़िहार रेलवे जंक्शन के आर.पी.एफ. प्रभारी नरेश कुमार मीणा का आगमन गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी में हुवा ।  मीणा ने खिलाड़ियों को पदक पहनाएं और बॉक्सिंग खेल उपकरण हेतु नगद राषि प्रदान कर सम्मानित किया । 

इसके पूर्व एकेडमी के खिलाड़ियों ने  मीणा और सब इंस्पेक्टर रमेश कुमार शुक्ला का माल्यार्पित कर स्वागत किया । 

 

सब जूनियर व  जूनियर (बालक एवं बालिका ) राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता जल्द

आजमगढ़ : आजमगढ़ के समस्त अखाड़ों एवं कुश्ती प्रेमियों को सूचित किया जाता है कि  सब जूनियर व  जूनियर (बालक एवं बालिका ) राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता जल्द ही होने वाली है इसमें भाग लेने के लिए आजमगढ़ जिला कुश्ती संघ  द्वारा 2 मार्च 2021 को सुखदेव पहलवान स्र्पोट स्टेडियम आजमगढ़ में टीम का चयन कुश्ती ट्रायल द्वारा किया जाएगा।

सभी पहलवान अपने आधार कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो साथ लाएं, अन्यथा चयन ट्रायल में भाग नहीं ले पाएंगे।

लखनऊ में आयोजित मुए थाई शिविर में प्रशिक्षण देंगे सुविख्यात मार्शल आर्टिस्ट अजय अग्रवाल 

 

लखनऊ में आयोजित मुए थाई शिविर में प्रशिक्षण देंगे सुविख्यात मार्शल आर्टिस्ट  अजय अग्रवाल 

लखनऊ, साउथ सिटी, जी - ब्लॉक स्थित वॉरियर्स - द एकेडमी ऑफ़ मार्शल आर्ट्स में ज़िला मुए थाई एसोसिएशन, लखनऊ के तत्त्वावधान में दिनांक 27 एवं 28 फरवरी 2021 को दो दिवसीय विशेष मुए थाई प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

यूपी जूनियर बालक हॉकी टीम का चयन 6 व 7 मार्च को लखनऊ में

यूपी जूनियर बालक हॉकी टीम का चयन 6 व 7 मार्च को लखनऊ में

 

लखनऊ। यूपी की जूनियर बालक हॉकी टीम के चयन के लिए 6 व 7 मार्च को गोमतीनगर विजयंत खंड स्थित पद्मश्री मोहम्मद शाहिद सिंथेटिक हॉकी स्टेडियम मेें ट्रायल आयोजित किए जाएंगे।

यूपी हॉकी के महासचिव डॉ आरपी सिंह के अनुसार जिन खिलाड़ियों का जन्म एक जनवरी 2002 या उसके बाद हुआ हो वो अपने मूल जन्मतिथि प्रमाणपत्रों सहित चयन में भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए हॉकी प्रशिक्षक परमजीत सिंह से मोबाइल नः 9450709910 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

क्रिकेट टूर्नामेंट में फाइनल मैच का विजेता बना मो.काजी सुल्तानपुर की टीम

क्रिकेट टूर्नामेंट में फाइनल मैच का विजेता बना मो.काजी सुल्तानपुर की टीम

खेल से एकता और अनुशासन का विकास होता है - मोनू सिंह 

Pages