पहले दिन गौतम स्पोर्ट्स अकादमी के मुक्केबाजों का दबदब

सदपुर(गाजीपुर) छेत्र के गैबीपुर में आयोजित दो दिवसीय गाजीपुर जिला मुक्केबाजी प्रतियोगिता में पहले दिन गौतम स्पोर्ट्स अकादमी के बॉक्सरों का दबदबा रहा उक्त प्रतियोगिता में मेजबान गैबीपुर की टीम के अलावां वसीम बॉक्सिंग ट्रेनिंग स्कूल दिलदारनगर, नबी बॉक्सिंग क्लब दिलदारनगर, नेहरू स्टेडियम गाजीपुर और सनबीम वर्ल्ड स्कूल डहन से कुल 100 से ज्यादा खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया । इस क्रम में सबजूनियर बालकों के 34किग्रा में गौतम स्पोर्ट्स अकादमी के समर कुशवाहा ने स्वर्ण पदक और नेहरू स्टेडियम के अन्दन सिंह ने रजत पदक जीता, 40किग्रा में वसीम बॉक्सिंग ट्रेनिंग स्कूल दिलदारनगर के मुहम्मद अली ने स्वर्ण पदक और

अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी धर्मपाल रत्ती की मेमोरी में दो दिवसीय हॉकी प्रतियोगिता

मथुरा/1998 टोक्यो एशियन गेम्स सिल्वर मेडलिस्ट टीम मेंबर धर्मपाल रत्ती की मेमोरी में दो दिवसीय मथुरा हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ मथुरा रेलवे स्टेशन के डायरेक्टर रवि प्रकाश द्वारा किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी व c ,o जितेंद्र कुमार रहे।

दिल्ली राजस्थान के बीच कबड्डी में खिताबी भिड़ंत

मथुरा/ खेल एवं शिक्षा परिषद एसोसिएशन के द्वारा मथुरा 

के अमरनाथ शिक्षण संस्थान के ग्राउंड पर राष्ट्रीय स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिता चल रही है।

लखनऊ की रिया गुप्ता ने कोयंबटूर में किया सोने पर कब्जा

लखनऊ/ कोयंबटूर में चल रही राष्ट्रीय सीनियर पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में प्रदेश की रिया गुप्ता ने राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाए प्रथम स्थान प्राप्त किया।

उत्तर प्रदेश पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के सचिव अनुज तिवारी ने खेल जगत को बताया रिया गुप्ता लखनउ में रह कर कड़ी मेहनत करती है ।

रिया गुप्ता की इस उपलब्धि पर प्रदेश सघ ने शुभकामनाएं प्रेषित की।

खेल जगत ने सूर्य सप्तमी पर किया सूर्य महायज्ञ

बरेली/ खेल जगत व ओम शांति योग क्लब के तत्वधान में बरेली जनपद के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में चल रहे सूर्य नमस्कार कार्यक्रम के अंतर्गत सूर्य सप्तमी के अवसर पर मॉडल टाउन हरी मंदिर की यज्ञशाला में विधिवत सूर्य भगवान का यज्ञ कर सूर्य सप्तमी मनाई गई।

बरेली निरोगी रहे, स्वस्थ रहें इस कामना के साथ बरेली के सभी विद्यार्थियों को सूर्य नमस्कार की विधिवत जानकारी योगाचार्य शशि प्रिया बंसल द्वारा दी गई साथ ही साथ सूर्य नमस्कार के होने वाले लाभ हो को भी विस्तार पूर्वक विद्यार्थियों को बताया गया।

Pages