9 वी प्रदेश स्तरीय तीरंदाजी चैंपियनशिप के लिए बरेली टीम तैयार

9 वी प्रदेश स्तरीय तीरंदाजी चैंपियनशिप 2020-2021 के लिए बरेली टीम तैयार

बरेली  :बरेली से तीरंदाजी टीम 9वी प्रदेश स्तरीय तीरंदाजी चैंपियनशिप गढ़मुक्तेश्वर हापुड़ में प्रतिभाग करने जा रही हैं l

 जिला तीरंदाजी संघ बरेली के आर्चरी कोच अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी विश्वास शर्मा और टीम मैनेजर आदेश कुमार दीक्षित के नेतृत्व में मिनी जूनियर , सब जूनियर , जूनियर, सीनियर टीम में शरद गुप्ता , अंशुल शुक्ला , अंशुमान दीक्षित , अर्जुन सिंह राणा , अर्श ठाकुर नैतिक सिंह राणा, रिद्विक अरोड़ा , रीता , सनाया गुप्ता , को तैयार किया गया है l 

हरियाणा की बिंदू महिलाओं की श्रेणी में पैंथर्स को लगातार तीसरी जीत

आंध्र के महाराष्ट्र के प्रतीक के ऑल-राउंड शो में KKFI की 2021 सुपर लीग खो खो चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में 

 

हरियाणा की बिंदू महिलाओं की श्रेणी में पैंथर्स को लगातार तीसरी जीत

नई दिल्ली, 14 फरवरी: आंध्र प्रदेश के ए शिवा नेगी रेड्डी और पश्चिम बंगाल के अविक सिंहा के शानदार प्रदर्शन ने जगुआर को अपने अंतिम पूल मैच में निनाज के खिलाफ चार अंकों की महत्वपूर्ण जीत दिलाई क्योंकि जगुआर ने केकेएफआई के 2021 सुपर लीग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। आज यहां इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में खो खो टूर्नामेंट।

फ्रेंच मार्शल आर्ट स्वात  की जल्द होगी स्टेट चैंपियनशिप

फ्रेंच मार्शल आर्ट स्वात  की जल्द होगी स्टेट चैंपियनशिप

लखनऊ। देश में फ्रेंच मार्शल आर्ट स्वात के आगमन को अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है लेकिन अपनी फाइटिंग स्किल के चलते इसकी लोकप्रियता बढ़ रही है। इसको देखते हुए स्वात एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश ने योजना बनाई है कि अगले दो महीने के अंदर यूपी  में एक टेक्नीकल रेफरी सेमिनार कराया जाएगा। 

 

राज्य स्तरीय लॉन टेनिस प्रतियोगिता 16 से

राज्य स्तरीय लॉन टेनिस प्रतियोगिता 16 से

 

बरेली/ ए .ई टेनिस अकैडमी के द्वारा राज्य स्तरीय लॉन टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन 16 फरवरी से बरेली के पद्मावती सीनियर सेकेंडरी स्कूल के मैदान पर किया जा रहा है जिसका उद्घाटन नगर आयुक्त व मुख्य विकास अधिकारी बरेली द्वारा होगा।

यह प्रतियोगिता राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय मानकों के आधार पर आयोजित होगी यह जानकारी अंशु पाल ने प्रेस वार्ता द्वारा दी ।

दो दिवसीय कुडो कार्यशाला संपन्न ,150 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया

आजमगढ़/कुडो एसोसिएशन आजमगढ़ द्वारा आयोजित  दो दिवसीय आजमगढ़ मंडल कुडो अभ्यास शिविर का आयोजन पैराडाइज इंटरनेशनल स्कूल हीरापट्टी आजमगढ़ में किया गया कुडो शिविर में आजमगढ़ मंडल के विभिन्न  जिले मऊ, बलिया, आई टी एम एम एकेडमी  से  150 बच्चों ने प्रतिभाग किया, कुडो अभ्यास शिविर में बच्चों को कुडो के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया गया,जिसमें बच्चों ने कुडो के अलग-अलग कलाएं सीखें,कुडो अभ्यास शिविर समापन समारोह के मुख्य अतिथ  आजमगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव आजेंद्र राय जी एवं डॉ मनीष त्रिपाठी जी अतिथि के रूप में पैराडाइज इंटरनेशनल स्कूल  के प्रबंधक राघवेंद्र प्रताप सिंह बालिया से धनंजय यादव ,  कमल यादव

Pages