डा. आरपी सिंह बने हॉकी इंडिया सलेक्शन कमेटी के सदस्य

डा. आरपी सिंह बने हॉकी इंडिया सलेक्शन कमेटी के सदस्य

लखनऊ सम्वाददाता। भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान व उत्तर प्रदेश के खेल निदेशक डा.आरपी सिंह हॉकी इंडिया एग्जीक्यूटिव बोर्ड द्वारा हॉकी इंडिया सलेक्शन कमेटी के सदस्य बनाए गए है।
पूर्व में हॉकी इंडिया द्वारा एथलीट प्रतिनिधि बनाए गए डा.आरपी सिंह इस नयी जिम्मेदारी के तौर पर अब हॉकी की उभरती प्रतिभाओं की परख का काम करेंगे। इस नियुक्ति के बाद हॉकी इंडिया की चीफ एग्जीक्यूटिव आफिसर सुश्री एलीना नार्मन ने डा.आरपी सिंह को बधाई भी दी। 

 

तदर्थ प्रशिक्षको की भर्ती का रास्ता साफ, सेवा योजन पोर्टल पर करना होगा आवेदन

लखनऊ सम्वाददाता। यूपी में तदर्थ खेल प्रशिक्षकों की भर्ती का रास्ता साफ़ हो गया है. इस बारे में खेल विभाग  द्वारा मेसर्स टीएंड सर्विसेज कन्सटिंग प्रा. लि. और मेसर्स अवनि परिधि एंड कम्युनिकेशन प्रा. लि. को प्रशिक्षकों की भर्ती की अनुमति दी गयी है.  खेल विभाग ने इन दोनों कंपनीज को प्रशिक्षको और अन्य कर्मचारियों को नौकिरयो की डिटेल भेज दी है और उसके तहत  प्रदेश भर लगभग 341 प्रशिक्षको की भर्ती होगी.

इन पदों पर होगी भर्ती

अमर शहीद मेजर सलमान महिला खेल महोत्सव

अमर शहीद मेजर सलमान महिला खेल महोत्सव के तीसरे दिन भी खेलकूद कार्यक्रम जारी रहे। आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ अर्चना शुक्ला जी रही।

अतिथि के समक्ष योगासन का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें जानवी मिश्रा, वरदान दुग्गल, शिवम मिश्रा व शशांक गुप्ता शमिल हुए। इन सभी को डॉक्टर अर्चना शुक्ला ने अपनी ला मिलिटेयर अकैडमी की तरफ से पुरस्कृत किया। 

आज कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता के दो राउंड हुए जिसमें पहले राउंड में तबस्सुम एवं दूसरे राउंड में जरा फातमा विजय हुई।

अल्मा मातेर और स्पोर्ट्स स्टेडियम ने अपने अपने मैच जीते 

अल्मा मातेर और स्पोर्ट्स स्टेडियम ने अपने अपने मैच जीते 

बरेली - अल्मा मातेर स्कूल के ग्राउंड पर खेले जा रहे अंडर 17 इंटर अकादमी क्रिकेट टूर्नामेंट के दुसरे दिन दो मुकाबले हुए पहला मैच स्पोर्ट्स स्टेडियम और एवी क्लव के मध्य हुआ जिसमें स्पोर्ट्स स्टेडियम 148 रन से विजयी रहा एवी क्लव ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया स्पोर्ट्स स्टेडियम ने 30 ओवरों में 9 विकेट खोकर 230 रन बनाए जिसमें जैनुल ने शानदार 114 रन बनाए व जीशान ने 49 रन का योगदान दिया |

 

अल्मा मातेर में क्रिकेट लीग का शुभारंभ 

अल्मा मातेर में क्रिकेट लीग का शुभारंभ 

पहले मैच में अल्मा मातेर क्रिकेट अकादमी ने जूनियर क्रिकेट अकादमी को हराया l

बरेली-अल्मा मातेर क्रिकेट अकादमी में अंडर - 17 क्रिकेट लीग का शुभारंभ हो गया टास जीतकर अल्मा मातेर ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता जूनियर क्रिकेट अकादमी को दिया जूनियर क्रिकेट अकादमी ने 27.3 ओवरों में सभी विकेट खोकर 112 रन बनाए l 

Pages