12 भारतीय मुक्केबाज, सोफिया, बुल्गारिया में 72 वें स्ट्रैंड्जा कप में भाग लेने के लिए

मैरीकॉम, मनीष कौशिक बॉक्सम मीट के लिए ओलंपिक बाउंडेड भारतीय मुक्केबाजों के रूप में रिंग में वापसी करने के लिए

 

नई दिल्ली, 12 फरवरी: खेल जगत अभी भी वापसी करने की कोशिश कर रहा है, दो अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में भाग लेने के लिए 26 संभ्रांत भारतीय मुक्केबाजों को तैयार किया गया है। ओलंपिक योग्य होने के साथ-साथ संभावित मुक्केबाज बॉक्सम इंटरनेशनल बॉक्सिंग टूर्नामेंट के लिए कास्टेलॉन, स्पेन जा रहे हैं, जबकि बाकी के कुलीन मुक्केबाज बुल्गारिया के सोफिया में स्ट्रैंड्जा कप के लिए जाएंगे।

 

कराटे खिलाड़ी हुए सम्मानित

ऋषिकेश/नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल द्वारा गत दिनों मोदीनगर मेरठ में आयोजित   (ऑल इंडिया ट्रेडिशनल सोतोकाई ओपन कराटे  चैंपियनशिप) में  ऋषिकेश की कंपलीट हेल्थ एंड मार्शल आर्ट एकेडमी के 5 बच्चों द्वारा पदक प्राप्त किए !

सूर्य नमस्कार संपूर्ण व्यायाम, शशि प्रिया बंसल

बरेली/ राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का पांचवा दिन सरस्वती विद्या मंदिर जगतपुर में मनाया जा रहा है आज का दिन महिला स्वास्थ्य दिवस के रूप में मनाया जा रहा है छात्रों ने दिन की शुरुआत अपनी कार्यक्रम अधिकारी डॉ अन्नू महाजन डॉ फौजिया खान  के नेतृत्व में साफ सफाई के उसके बाद योगाभ्यास के सत्र में  शशि प्रिया बंसल योगाचार्य बरेली  द्वारा छात्राओं को योगाभ्यास सूर्य नमस्कार, मंडूकासन,पर्वतासन इत्यादि कराया गया रतन गुप्ता ने योगा व सूर्य नमस्कार के फायदों के विषय में विस्तार से समझाया तथा योगा में छात्राएं किस प्रकार अपना कैरियर बना सकती है  छात्राओं को विस्तार से समझाया उसके बाद छ

टीएमयू मुरादाबाद का फाइनल में प्रवेश 

टीएमयू मुरादाबाद का फाइनल में प्रवेश 

बरेली - खलीफा अकादमी के मैदान पर चल रहे आज़ान सिल्वर अंडर-19 क्रिकेट लीग के पहले सेमी फाइनल का उदघाटन व पुरस्कार वितरण उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की कमेटी के चेयरमैन फैसल शेरवानी ने किया टीएमयू मुरादाबाद ने जोया डीएनएस को रोमांचक मैच मैं 2 विकेट  से हरा दिया जोया डीएनएस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 23.5 ओवर मैं 86 रन बनाए । 

जिसमें अमन सिद्धकी ने 23 , राहुल सिंह ने 20 रनों का योगदान दिया । टीएमयू की तरफ से मो जीशान ने 3, राहिल सैफी ने 3 विकेट लिए l 

 

अल्मा मातेर में अंकुर क्रिकेट अकादमी व जूनियर क्रिकेट अकादमी ने अपने अपने मैच जीते

अल्मा मातेर में अंकुर क्रिकेट अकादमी व जूनियर क्रिकेट अकादमी ने अपने अपने मैच जीते

 

बरेली - अल्मा मातेर  के ग्राउंड पर खेले जा रहे अल्मा मातेर अंडर 17 इंटर अकादमी क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरूवार को दो मुकाबले हुए पहला मैच अंकुर क्रिकेट अकादमी शिकोहाबाद और अल्मा मातेर क्रिकेट अकादमी-बी के मध्य हुआ l 

जिसमें अंकुर क्रिकेट अकादमी 123 रन से विजयी रहा अंकुर क्रिकेट अकादमी ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया l 

Pages