डा.आरपी सिंह को हॉकी इंडिया में अहम जिम्मेदारी, यूपी ओलंपिक एसोसिएशन ने दी बधाई

डा.आरपी सिंह को हॉकी इंडिया में अहम जिम्मेदारी, यूपी ओलंपिक एसोसिएशन ने दी बधाई

लखनऊ।  उत्तर प्रदेश के खेल निदेशक और हॉकी यूपी के महासचिव डा.आरपी सिंह को हॉकी इंडिया की हाई परफारमेेंस एंड डेवलपमेंट कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है। इस आशय की जानकारी हॉकी इंडिया की चीफ एग्जीक्यूटिव आफिसर सुश्री एलीना नार्मन ने देते हुए डा.आरपी सिंह को नियुक्ति जारी किया। 

 

रसूलपुर की टीम ने जीता क्रिकेट टूर्नामेंट

रसूलपुर की टीम ने जीता क्रिकेट टूर्नामेंट

मैन आफ द मैच व सीरीज का खिताब मोहम्मद शहबाज को मिला

क्रिकेट टूर्नामेंट में 16 टीमों ने प्रतिभाग किया 
 
सुल्तानपुर। बल्दीराय थाना क्षेत्र के इसौली गाँव स्थित खेल मैदान पर बाबा अकबर शहीद क्रिकेट क्लब द्वारा सात दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया l

जिसमे विभिन्न जिलों की 16 टीमों ने प्रतिभाग किया।फाइनल मैच रसूलपुर बनमा फिरोजपुर टीम के बीच खेला गया।टॉस जीत कर फ़िरोजपुर की टीम ने पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया

 

अंडर 17 इंटर अकादमी क्रिकेट टूर्नामेंट  का फाइनल मुकाबला

 

पहले अल्मा मातेर अंडर- 17 इंटर अकादमी क्रिकेट टूर्नामेंट पर अंकुर क्रिकेट अकादमी शिकोहाबाद

बरेली - अल्मा मातेर स्कूल के ग्राउंड पर खेले जा रहे अल्मा मातेर अंडर 17 इंटर अकादमी क्रिकेट टूर्नामेंट  का फाइनल मुकाबला अंकुर क्रिकेट अकादमी शिकोहाबाद और अल्मा मातेर क्रिकेट अकादमी  के मध्य हुआ l 

 

खिलाड़ियों ने किया बुद्धि शुद्धि यज्ञ

खिलाड़ियों ने किया बुद्धि शुद्धि यज्ञ व खेल के पथ भ्रष्ट अनुयायियों के सद्बुद्धि केलिए की प्रार्थना ।।               

 

     जनपद में खेल प्रशासन की लाल फीताशाही और तथाकथित खेल संघों के निजी स्वार्थ के कारण खेल और खिलाड़ियों का सर्वांगीण विकास रुका हुआ है । 

मस्कट कॉलेज में हुआ सूर्य नमस्कार

बरेली/ओम शांति योग क्लब के तत्वधान में बरेली जनपद के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में चल रहे सूर्य नमस्कार कार्यक्रम के अंतर्गत आज मस्कट मैनेजमेंट कॉलेज रिठौरा बरेली के सभी विद्यार्थियों को सूर्य नमस्कार की विधिवत जानकारी योगाचार्य शशि प्रिया बंसल द्वारा दी गई साथ ही साथ सूर्य नमस्कार के होने वाले लाभ हो को भी विस्तार पूर्वक विद्यार्थियों को बताया गया।

सभी विद्यार्थियों को सूर्य नमस्कार का डेमोंसट्रेशन पूजा प्रजापति, श्रेया ऐरन द्वारा दिया गया।

Pages