क्रीडाभारती करेगा सभी खेलें अभियान प्रारंभ

 कानपुर/क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय महामंत्री राज चौधरी (कबड्डी/ कुश्ती खिलाड़ी, क्रीड़ा संगठक महाराष्ट्र ) का उत्तर प्रदेश में 4 दिवस के प्रवास के दौरान कानपुर में क्रीड़ा भारती संगठन को विस्तार और गति प्रदान करने के लिये आये।यहाँ राज जी ने बताया क्रीडा भारती का कार्य  सभी का स्वास्थ्य अच्छा हो ,सभी को खेल-खेलने का अवसर मिले।

सक्षम-महिलानिर्भय-महिला जैसे विषयों पर लोक जागरण करना तथा मिट्टी से जुडे खेलो का प्रचार-प्रसार करना।प्रवास का  कारण 2021 कानपुर प्रांत में विभिन्न खेल आयोजन करना और राष्ट्रीय अधिवेशन के लिये प्रान्त ओर जिले के पदाधिकारियों को सक्रिय करना है।

रोप स्किपिंग झाँसी के छात्रों ने वनाये विश्व कीर्तिमान

झांसी/केंद्रीय विद्यालय क्र,03 झाँसी के तीन छात्रों ने रोप स्किपिंग' की अलग अलग स्पर्धा में तीन रिकॉर्ड बनाये विद्यालय में हुये कार्यक्रम में तीनों छात्रों को सम्मानित किया गया।

1,000 से अधिक खिलाड़ियों ने लिया हाफ मैराथन में हिस्सा, खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार देकर किया सम्मानित

अयोध्या/डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के क्रीड़ा परिषद एवं उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में चतुर्थ अयोध्या हाफ मैराथन-2021 का आयोजन किया गया। 21 मिलोमीटर की इस मैराथन में लगभग एक हजार से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें पुरस्कारों के तहत महिला वर्ग में प्रथम पुरस्कार 25 हजार का मुजफ्फरपुर की रूबी कश्यप को मिला, 21 हजार का द्वितीय पुरस्कार रेनू अमरोहा को, तृतीय पुरस्कार 15 हजार का अर्पिता सैनी मुजफरपुर को मिला, चतुर्थ पुरस्कार 11 हजार का तामसी वाराणसी एवं पंचम पुरस्कार सात हजार का विनीता गुर्जर बरेली को मिला। वहीं पुरूष वर्ग में 25 हजार का प्रथम पुरस्

लखनऊ की राधा सोनी राष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में खेलेगी

लखनऊ: केडी सिंह बाबू स्टेडियम की खिलाड़ी राधा सोनी ने राष्ट्रीय सीनियर वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर लिया। राधा सोनी आगामी 12-17 मार्च तक तमिलनाडु में खेली जाने वाली राष्ट्रीय चैंपिशनशिप में यूपी की टीम से 45 किग्रा भार वर्ग में प्रतिभाग करेगीं।

मेरठ जिले के मोदी नगर में आयोजित ट्रायल में राधा ने 66 किग्रा भार स्नैच, 83 किग्रा भार क्लीन एवं जर्क किया जो राष्ट्रीय क्वालीफाई में 7 किग्रा भार से ज्यादा था। इस प्रतियोगिता के लिए केडी सिंह बाबू स्टेडियम के कोच अरविंद कुशवाहा यूपी टीम के कोच बनाये गए है।

ताइक्वांडो खिलाड़ी हुए सम्मानित

दिल्ली/ दिल्ली पुलिस स्थापना दिवस के अवसर पर ताइक्वांडो warrior academy के सदस्यों  Moolchad ,prakash ,Krishna,shivem  द्वारा दिल्ली पुलिस का सम्मान किया गया। इस उपलक्ष्य में दिल्ली के सैनी एंक्लेव पार्क में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोज  किया गया। सामान्य जनता द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाया गया। यह दिवस उन पुलिस कर्मियों को समर्पित है जो दिन रात जनता की सेवा में जुटी रहती है। प्रत्येक क्षेत्र में सुरक्षा के नियम को लागू कर अपराधों को मिटाने का पूरा प्रयास करती है। ऐसे कर्मठ समाज सेवकों को धन्यवाद ज्ञापन करते हुए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।

Pages