लखनऊ की राधा सोनी राष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में खेलेगी
Submitted by Ratan Gupta on 21 February 2021 - 4:13pm

लखनऊ: केडी सिंह बाबू स्टेडियम की खिलाड़ी राधा सोनी ने राष्ट्रीय सीनियर वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर लिया। राधा सोनी आगामी 12-17 मार्च तक तमिलनाडु में खेली जाने वाली राष्ट्रीय चैंपिशनशिप में यूपी की टीम से 45 किग्रा भार वर्ग में प्रतिभाग करेगीं।
मेरठ जिले के मोदी नगर में आयोजित ट्रायल में राधा ने 66 किग्रा भार स्नैच, 83 किग्रा भार क्लीन एवं जर्क किया जो राष्ट्रीय क्वालीफाई में 7 किग्रा भार से ज्यादा था। इस प्रतियोगिता के लिए केडी सिंह बाबू स्टेडियम के कोच अरविंद कुशवाहा यूपी टीम के कोच बनाये गए है।
खेल प्रकार:
राज्य:
स्थान: