लखनऊ से जल्द खेल-जगत उत्तर प्रदेश ओलंपिक हर संभव सहयोग देने को तैयार

लखनऊ/भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष आनंदेश्वर पांडे को भारतीय हैंडबॉल संघ में निदेशक बनने पर शुभकामनाएं प्रेषित की व आगामी खेल जगत न्यूज़ पेपर के नवीन संस्करण लखनऊ प्रदेश मुख्यालय को लेकर चर्चा जिसमें हर संभव सहयोग देने के लिए उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन अग्रिम भूमिका में रहेगी।

आनंदेश्वर पांडे ने कहा निश्चिती ही खेल और खिलाड़ी के लिए समर्पित उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में अपने आप को स्थापित करने में खेल जगत निरंतर आगे बढ़ रहा है और आगामी उत्तर प्रदेश के लखनऊ में जल्द ही प्रदेश कार्यालय खोलने पर उत्तर प्रदेश ओलंपिक शुभकामनाएं प्रेषित करता है ।

एक दिवसीय वालीबॉल प्रतियोगिता में धराएं बना चैंपियन

एक दिवसीय वालीबॉल प्रतियोगिता में धराएं बना चैंपियन

बल्दीराय/सुलतानपुर : तहसील बल्दीराय अंतर्गत चक्कारीभीट ग्रामसभा में एक दिवसीय वालीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत प्रतिनिधि शिव कुमार सिंह रहे। विशिष्ट अतिथियों में जिला पंचायत सदस्य दरोगा यादव व चक्कारीभीट से प्रधान पद प्रत्याशी मो• सम्मू"पप्पू बीडीसी"रहे l 

 

एक दिवसीय वालीबॉल फाइनल मैच धराएं व सेमरा के मध्य खेला गया। काटे की टक्कर में धराएं ने सेमरा टीम पर बढ़त बनाते हुए शिकस्त देकर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। 

एक दिवसीय वालीबॉल प्रतियोगिता में धराएं बना चैंपियन

एक दिवसीय वालीबॉल प्रतियोगिता में धराएं बना चैंपियन

बल्दीराय/सुलतानपुर : तहसील बल्दीराय अंतर्गत चक्कारीभीट ग्रामसभा में एक दिवसीय वालीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत प्रतिनिधि शिव कुमार सिंह रहे। विशिष्ट अतिथियों में जिला पंचायत सदस्य दरोगा यादव व चक्कारीभीट से प्रधान पद प्रत्याशी मो• सम्मू"पप्पू बीडीसी"रहे l 

 

एक दिवसीय वालीबॉल फाइनल मैच धराएं व सेमरा के मध्य खेला गया। काटे की टक्कर में धराएं ने सेमरा टीम पर बढ़त बनाते हुए शिकस्त देकर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। 

युवा सोच, देश का भविष्य

लखनऊ/लखनऊ मुख्यालय पर उत्तर प्रदेश युवा कल्याण महानिदेशालय द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय युवा नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम में खेल जगत के प्रधान संपादक रतन गुप्ता ने शिरकत किया साथ ही 75 जनपदों से आए हुए युवाओं को युवा शक्ति के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका को प्रबल बनाने के लिए प्रोत्साहित भी किया सहायक संयुक्त सचिव उत्तर प्रदेश ओलम्पिक संघ आनन्द पाण्डे ने भी खेल प्रोतसाहन कि दिशा में सार्थक प्रयासों के मुख्य बिंदुओ पर प्रकाश डाला I

डीएनएस मुरादाबाद ने खलीफा एकेडमी "बी" को हराया 

डीएनएस मुरादाबाद ने खलीफा एकेडमी "बी" को हराया 

 बरेली- खलीफा एकेडमी के मैदान पर चल रहे आज़ान सिल्वर अंडर-19 क्रिकेट लीग के चौथे मैच मैं डी.एन .एस मुरादाबाद ने खलीफा क्रिकेट अकेडमी बी को 91 रनों  से हराया । डी.एन .एस मुरादाबाद टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया  डी.एन .एस ने सभी विकेट खोकर 34.3 ओवर मैं 198 रन बनाए जिसमें नईम अहमद ने 56 ,अमान सिद्धी ने 35 रनों का योगदान दिया । खलीफा अकेडमी बी के गेंदबाज मुकलेश ठाकुर 3, व तौफीक रज़ा ने 3 विकेट लिए ।

Pages