प्रथम जूनियर जनपदीय नेटबाल प्रतियोगिता का आयोजन

प्रथम जूनियर जनपदीय नेटबाल प्रतियोगिता का आयोजन वाराणसी नेटबाल स्पोर्ट्स एसोसिएशन वाराणसी द्वारा दिनांक 25/01/2021से 26/01/2021 को आयोजित किया गया ।

 

शुभारंभ हिन्दू युवा वाहिनी के जिला  त्रिलोकी नाथ शास्त्री  ,एवं हिन्दू युवा वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष  संजीव कुमार सिंह एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं डिस्ट्रिक्ट नेटबाल स्पोर्ट्स एसोसिएशन वाराणसी के अध्यक्ष डॉ विश्वनाथ दुबे सर द्वारा तथा समापन  भा ज पा विधायक कैन्ट सौरभ श्रीवास्तव ने किया l

 

राज्य स्तरीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता संपन्न

संवाददाता मोदीनगर/उत्तर प्रदेश पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन व जिला पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन मोदीनगर के संयुक्त तत्वाधान में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन हुआ।

इस प्रतियोगिता में लगभग 400 खिलाड़ियों ने प्रदेश भर से अपनी सहभागिता की आयोजन सचिव अनुज तिवारी ने खेल जगत को बताया इस प्रतियोगिता से चयनित खिलाड़ीआगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।

चैंपियनशिप में मथुरा ने प्रथम स्थान महिला वर्ग में प्राप्त किया तो वही लखनऊ की पुरुष टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

रोहिंटन ट्रॉफी...पठान्स लखनऊ

रोहिंटन ट्रॉफी...पठान्स लखनऊ

मोल इंडिया रोहिंटन यरिया ट्रॉफी विजेता टीम के सदस्य रहे मृदल मुकलकर को क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठान्स लखनऊ (CAT) के कोन अनुराग सिंह एवं ऑनर अंशुल आलोक ने सम्मानित किया। 

 

 

नदुल मुफूलकर क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठान्स लखनऊ (CAP) के उभरते हुए खिलाड़ी है । मृदुल मुफुलकार शिल 5 गान को अनुराग सिंह के मार्गदर्शन में क्रिकेट की नित्य नई गीनियों को चंडते को जा रहे है ।

सात किमी की शॉर्ट डिस्टेंस साइकिलिंग में शामिल हुए 50 साइकिलिस्ट

साइकिलिंग करके पैडल यात्री साइकिलिंग एसोसिएशन ने  मनाया गणतंत्र दिवस का जश्न 

लखनऊ :  पैडल यात्री साइकिलिंग एसोसिएशन (पीसीए) के तत्वावधान में  सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता और पर्यावरण सरंक्षण का संदेश देने के लिए गणतंत्र दिवस के अवसर पर शॉर्ट डिस्टेंस साइकिलिंग का आयोजन कोविड प्रोटोकाल के साथ किया गया। 

सिंह फिजिकल कोचिंग अकादमी का उद्घाटन

बरेली: सिंह फिजिकल कोचिंग अकादमी, ग्राम-अंगूरी,रामगंगा रेलवे स्टेशन के पास, बरेली में 26 जनवरी 2021 (72वं गणतंत्र दिवस) पर नवीन नेटवाल मैदान स्व० लल्लू सिंह जी की याद मे उनकी धर्मपत्नी सरोज सिंह द्वारा रिविन काटकर उद्घाटन किया गया।

और नेटवाल के पुरुष व महिला टीम के बीच मैत्रीपूर्ण मैच खेला गया। जिसमे पुरुष वर्ग ने महिला वर्ग को 10-06 से शिकस्त दी।

Pages